जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपियों से एसओजी की पूछताछ जारी है. 14 ट्रेनी एसआई की रिमांड अवधि पूरी होने पर आज उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच एसओजी की छापेमारी भी लगातार जारी है. एसओजी ने 13 गिरफ्तार ट्रेनी एसआई के ठिकानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में बड़ी संख्या में संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. इनमें रुपए के ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारी भी शामिल है.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 13 ट्रेनी एसआई के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में अन्य अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट, परीक्षाओं के पेपर, प्रवेश पत्र मिले हैं. इसके साथ ही पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाशों के साथ रुपए के ट्रांजेक्शन के दस्तावेज भी मिले हैं.
पढ़ें: पेपर लीक पर सीएम से मीटिंग के बाद एसओजी की दो टूक, कहा- सियासी मिलीभगत वाले भी जाएंगे सलाखों के पीछे
आरपीएस अधिकारी के घर भी तलाशी :उन्होंने बताया कि आरपीएस अधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के जगतपुरा स्थित आवास पर भी एसओजी की टीम ने तलाशी ली है. ओमप्रकाश गोदारा का बेटा करणपाल भी उन 14 ट्रेनी एसआई में शामिल है. जिन्हें एसओजी ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अन्य ट्रेनी एसआई के ठिकानों पर तलाशी में एसओजी को वनपाल, लाइब्रेरियन और शिक्षक ग्रेड-3 की भर्ती परीक्षाओं से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं.
इन ठिकानों पर की गई छापेमारी : एसआई भर्ती-2021 के टॉपर नरेश कुमार के चितलवाना (सांचौर) स्थित घर पर, सुरेंद्र कुमार के सरनाऊ (सांचौर) स्थित घर पर, राजेश्वरी के चितलवाना स्थित घर पर, मनोहर लाल के बांकासर स्थित घर पर, गोपीराम जांगू के धोरीमन्ना स्थित घर पर छापेमारी की गई. जबकि श्रवण कुमार के बाड़मेर, नारंगी के गुढ़ामालानी, प्रेमसुखी के जोधपुर, चंचल के जोधपुर, करणपाल के जयपुर, राजेंद्र कुमार यादव के कालाडेरा, विवेक भांबू के चूरू, रोहिताश्व कुमार के चूरू स्थित घर पर एसओजी ने छापेमारी की है.
14 ट्रेनी एसआई को आज कोर्ट में पेश करेगी एसओजी : एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार नरेश बिश्नोई, सुरेंद्र कुमार, करणपाल, विवेक भांबू, मनोहर लाल, गोपीराम, श्रवण कुमार, रोहिताश्व कुमार, प्रेम सुखी, एकता, भगवती, राजेश्वरी, नारंगी और चंचल को एसओजी दो बार छह-छह दिन की और एक बार एक दिन की डिमांड पर ले चुकी है. रिमांड अवधि पूरी होने पर आज इन्हें फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा.