जयपुर.राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने अब चार और ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि इन्होंने डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास की है. पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद एसओजी ने दुबारा इनकी परीक्षा ली तो ये चारों 25 फीसदी अंक भी नहीं ला पाए. ऐसे में एसओजी ने पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अब तक इस मामले में कुल 36 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हो चुके हैं.
एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे ट्रेनी एसआई गलियाकोट (डूंगरपुर) निवासी हरिओम पाटीदार, बज्जू (बीकानेर) निवासी विक्रमजीत विश्नोई व श्रवण कुमार गोदारा और लोहावट (जोधपुर) निवासी श्याम प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और जांच व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
पढ़ें: पीटीआई भर्ती में भी फर्जी डिग्री और डमी अभ्यर्थी बिठाने का खेल, नौकरी हासिल करने वालों के साथ ही डमी कैंडिडेट की तलाश में जुटी एसओजी - Fraud In Recruitment Examinations
अब डमी बनकर परीक्षा देने वालों की तलाश :एसओजी अब इन चारों ट्रेनी एसआई की जगह डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा देने वाले युवकों की तलाश में जुटी है. इसे लेकर एसओजी के अधिकारी इन चारों ट्रेनी एसआई से पूछताछ में जुटे हैं. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और जांच व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. एसओजी की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने के एवज में इनमें से हर एक ने 15 से 20 लाख रुपए दिए हैं.
अब तक पकड़े 36 में से 11 को जमानत : राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में एसओजी ने अब तक कुल 36 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है. हालांकि, इनमें से 11 ट्रेनी एसआई को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. इस पूरे मामले में एसओजी की जांच में अभी कई और परतें खुलने की संभावना है.