नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 137 में गुरुवार रात पारस टिएरा सोसायटी में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. यहां बिना स्टीकर के पार्किंग को लेकर गार्डों ने पुरुष और महिलाओं की डंडे से की पिटाई कर दी. मामले ने तूल तब पकड़ लिया, जब सोसायटी में रहने वाले किसी शख्स ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और पुलिस ने छह गार्डों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार गार्ड महिलाओं और युवक पर डंडे बरसा रहे हैं. घटना रात के करीब 1:30 बजे की है. सोसाइटी में रहने वाले सोसायटी के लोग, जिनकी गाड़ी पर पार्किंग का स्टीकर नहीं लगा था वह अपनी गाड़ी को अंदर लेकर जाना चाह रहे थे. लेकिन उन्हें गार्ड ने रोक दिया. इस बात पर दोनों के बीच बहस हुई और वह अपनी गाड़ी को बाहर लेकर चले गए, जब करीब 30 मिनट बाद वे वापस आए तो गार्डों और उनके बीच जोरदार बहस हो गई, जिसके बाद गार्डों ने उनपर लाठी बरसाना शुरू कर दिया.