दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

समाज कल्याण विभाग ने आशा किरण होम में सचिव के पीए समेत कई अफसरों की तैनाती की, जान‍िए सब - Asha Kiran Home Deaths - ASHA KIRAN HOME DEATHS

Asha Kiran Home Shelter Incident: द‍िल्‍ली हाई कोर्ट के फटकार के बाद समाज कल्‍याण व‍िभाग ने आशा क‍िरण होम में कई अधिकारियों की तैनाती की. इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

आशा किरण होम
आशा किरण होम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 10, 2024, 10:37 PM IST

नई दिल्ली:आशा किरण शेल्टर होम में 14 बाशिंदों की मौत मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी. साथ ही समाज कल्याण विभाग के सेक्रेटरी को सख्त आदेश दिए थे कि वह इस मामले में लापरवाही नहीं बरते और अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए शेल्‍टर होम में मौजूद खाम‍ियों को दूर करें. अदालत की फटकार के बाद समाज कल्याण विभाग ने इस दिशा में कई कड़े कदम उठाए हैं. खास तौर पर स्टॉफ की कमी को पूरा करने के लिए कवायद शुरू कर दी है.

सूत्रों के मुताबि‍क, समाज कल्याण विभाग के सेक्रेटरी की पर्सनल ब्रांच में कार्यरत पर्सनल असिस्टेंट अविनाश सिंह को आशा क‍िरण शेल्‍टर होम में ट्रांसफर करने का बड़ा कदम उठाया गया है. इस संबंध में विभाग की ओर से 8 अगस्त को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा विभाग की ओर से एक आदेश 9 अगस्त को भी जारी किया गया है जिसमें पांच अन्य अलग-अलग कर्मचारियों का ट्रांसफर शेल्‍टर होम में किया गया है. इनमें असिस्टेंट डाइटिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट और 3 ड्रेसर शामिल हैं. इन सभी को आशा किरण होम परिसर के उन सभी उद्देश्यों के अनुपालन में तत्काल प्रभाव से जॉइनिंग के आदेश दिए गए हैं.

विभाग की ओर से एक आदेश 9 अगस्त को जारी किया गया, जिसमें पांच अन्य अलग-अलग कर्मचारियों का ट्रांसफर शेल्‍टर होम में किया गया है. (ETV BHARAT)

कोर्ट के आदेशों के बाद समाज कल्याण विभाग ने स्टॉफ की कमी को किसी तरह से पूरा करने और जरूरत के मुताबिक कर्मचारियों की तैनाती करने के लिए अपने दूसरे होम में भी कार्य कर रहे स्‍टॉफ को वहां तैनात किया है. समाज कल्याण विभाग की ओर से द‍िल्‍लीभर में 4 ओल्ड एज होम संचालित किए जा रहे हैं. यह चारों ओल्ड एज होम साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के बिंदापुर, नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के अशोक विहार (वजीरपुर), ईस्ट दिल्ली के कांति नगर और नॉर्थ ईस्ट के ताहि‍रपुर (लेप्रोसी कॉम्‍प्‍लेक्स) में चल रहे हैं.

इनमें से नॉर्थ जिला के अशोक विहार वजीरपुर में स्थित ज्योतिबा फुले ओल्ड एज होम फॉर सीनियर सिटीजन के एक संविदा कर्मचारी नर्सिंग अर्दली अरुण कुमार भारद्वाज को भी आशा किरण होम में तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में विभाग के सेक्शन ऑफिसर एडमिन की ओर से 10 अगस्त को आदेश जारी कर द‍िए हैं.

ये भी पढ़ें:शेल्टर होम केस: जिस अफसर पर सौरभ भारद्वाज ने उठाए सवाल, उन्हें इन कमेटियों का बनाया गया चेयरपर्सन, जान‍िए सब

बता दें, दिल्ली हाई कोर्ट ने समाज कल्याण विभाग के सेक्रेटरी को आदेश दिए थे कि वह इस सब मामलों को लेकर एक ताजा रिपोर्ट 12 अगस्त को अदालत में पेश करें. हाई कोर्ट अब आशा कि‍रण शेल्टर होम में हुई मौतों के मामले की जनह‍ित याच‍िका पर सुनवाई 12 अगस्त को करेगी. अगली सुनवाई से पहले व‍िभाग कोर्ट के समक्ष एक मजबूत जवाब फाइल करने की पुरजोर कोश‍िश में जुटा है.

ये भी पढ़ें:'LG ने भ्रष्ट अफसर को शेल्टर होम का प्रशासक बनाया', आशा किरण शेल्टर होम पर याचिका समिति की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details