उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रील्स नहीं बना सकेंगे सरकारी कर्मचारी, अफसर भी होंगे टाइट, जल्द लागू होगी सोशल मीडिया पॉलिसी - UTTARAKHAND SOCIAL MEDIA POLICY

सीएम धामी ने शासन को दिये निर्देश, सोशल मीडिया के बेजा इस्तेमाल के बाद उठाया कदम

UTTARAKHAND SOCIAL MEDIA POLICY
उत्तराखंड सोशल मीडिया पॉलिसी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 2:21 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन को सोशल मीडिया पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल ये निर्देश सरकारी अफसर और कर्मचारियों के द्वारा कई बार की गई विवादित पोस्ट या व्हाट्सएप मैसेज की वजह से दिए गये हैं. सोशल मीडिया पॉलिसी जनवरी महीनें में लागू होगी.

कई बार ऐसा हुआ है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी राज्य के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. इससे कई बार सरकारी कामकाज और कार्यों पर इसका सीधा असर पड़ता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अब सरकारी चाहती है कि कर्मचारी और अधिकारियों के लिए एक सोशल मीडिया आचार संहिता बनाई जाए. जिसमें सरकारी कर्मचारी सरकारी योजनाओं और कामकाज से जुड़े मैसेज और पोस्ट तो कर सकते हैं लेकिन अपनी राय किसी भी दूसरे मंच पर या राजनीतिक चर्चा में नहीं दे सकते हैं. उत्तराखंड में बीते कुछ सालों में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कुछ विवादित पोस्ट भी की गई है. जिसका संज्ञान अब सरकार ने लिया है.

इस पॉलिसी के तहत सरकारी कर्मचारी और अधिकारी रील्स,संगीत या अन्य कोई ऐसा काम नहीं कर पाएंगे जिससे कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन होता है. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी महीने में यह पॉलिसी लागू हो सकती है. इससे पहले उत्तराखंड पुलिस में भी सोशल मीडिया पॉलिसी लागू की जा चुकी है. पूर्व में आईपीएस अभिनव कुमार ने इस पॉलिसी को लागू किया था. अक्सर देखा जाता था कि कुछ कर्मचारी लगातार पुलिस वर्दी में वीडियो बनाकर सोशल माडिया पर भौकाल बना रहे थे. जिसे देखते हुए सोशल मीडिया पॉलिसी लागू की गई.

पढ़ें-कॉर्बेट पाखरो केस: लक्ष्मी राणा को ED का बुलावा, हरक सिंह रावत के बेटे को भी नोटिस जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details