उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 26,720 बेसिक स्कूलों में पारदर्शिता और गुणवत्ता की जांच के लिए होगा सोशल ऑडिट - TRANSPARENCY IN 26720 BASIC SCHOOLS

75 जिलों से चयनित 150 मास्टर ट्रेनर्स होंगे प्रशिक्षित. मास्टर प्लान किया गया तैयार.

ETV Bharat
सोशल ऑडिट को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश के 5 प्रमुख विश्वविद्यालयों को सौपीं गयी जिम्मेदारी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 12:25 PM IST

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सोशल ऑडिट का एक व्यापक और ठोस एक्शन प्लान लागू किया है. इसके अंतर्गत अगले 5 वर्षों में प्रदेश के 1 लाख 33 हजार से अधिक विद्यालयों का सोशल ऑडिट पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य में विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों, समुदाय और सभी हितधारकों को शामिल किया जायेगा और उपलब्ध संसाधनों और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों के बारे में पता किया जायेगा. हालांकि, पहले चरण की तैयारी पूर्ण है, जिसमें 150 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जा चुका है. 31 मार्च तक सोशल ऑडिट कार्य को संपन्न करने के लिए, प्रदेश के पांच उत्कृष्ट विश्वविद्यालयों को चयनित किया गया और अप्रैल तक पब्लिक हियरिंग और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के उद्देश्य से यह कार्य गतिशील है.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह का कहना है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार योगी सरकार उत्तर प्रदेश में शिक्षा के मानकों को सुधारने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. प्रशिक्षण की योजना और कैलेंडर तैयार कर लिया गया है. जनवरी 2025 में जनपद और ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण पूर्ण करने का लक्ष्य है. सरकार का यह भी लक्ष्य है कि 31 मार्च तक प्रदेश के सभी चयनित विद्यालयों का सोशल ऑडिट कार्य पूरा कर लिया जाए और अप्रैल तक पब्लिक हियरिंग का कार्य पूर्ण होते ही चयनित विश्वविद्यालयों द्वारा इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी, जिस पर सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी.

इनके द्वारा होगा सोशल ऑडिट का कार्य :सोशल ऑडिट को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रदेश के पांच प्रमुख विश्वविद्यालयों को जिम्मेदारी सौपीं गयी है. सोशल ऑडिट के टीम के सभी ट्रेनर्स, क्लस्टर सोशल ऑडिटर्स और सोशल ऑडिटर फैसिलिटेटर टीम के सदस्यों का चयन प्रदेश के पांच प्रमुख विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों द्वारा किया गया है. इन विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों में प्रो. अनुराग द्विवेदी (डीडीयू गोरखपुर विवि), प्रो. अनूप कुमार भारतीय (लखनऊ विवि), प्रो. एच.एम. आरिफ, प्रो. (डॉ.) आरीना नजनीन (इंटीग्रल विवि लखनऊ), प्रो. अनोज राज (सुभारती विवि, मेरठ), और डॉ. रवि कुमार (एमएमएमटीयू, गोरखपुर), शामिल हैं.
BSA को मिली यह जिम्मेदारी :इधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कलस्टर सोशल ऑडिटर्स के जनपद स्तरीय प्रशिक्षण एवं सोशल ऑडिटर फैसिलिटेटर टीम के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण स्थल का निर्धारण तथा अपना सक्रिय सहयोग विश्वविद्यालयों को देने के निर्देश दिए गए है. ज्ञात हो कि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के नेतृत्व तथा बेसिक शिक्षा विभाग की देखरेख में संचालित इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में सोशल ऑडिट कार्य संपन्न करना है.

आंकड़ों पर एक नज़र

मास्टर ट्रेनर्स 150
क्लस्टर सोशल ऑडिटर्स 2,672
सोशल ऑडिटर फैसिलिटेटर टीम के सदस्य 1,60,320
प्रदेश के कुल परिषदीय विद्यालय 1.33 लाख
प्रथम चरण में चयनित विद्यालय 26,720 (यह कुल विद्यालयों का 20 प्रतिशत है)

क्लस्टर सोशल ऑडिटर्स को प्रत्येक 10 विद्यालयों की जिम्मेदारी दी गई है. क्लस्टर सोशल ऑडिटर्स की संख्या 2,672 है, जिन्हें मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षित करेगें. क्लस्टर सोशल ऑडिटर्स ब्लॉक स्तर पर सोशल ऑडिटर फैसिलिटेटर टीम के 1,60,320 सदस्यों को प्रशिक्षित करने का कार्य जनवरी में पूरा करेगें. चयनित 26,720 विद्यालयों का सोशल ऑडिट फैसिलिटेटर टीम करेगी जिसमें अभिभावक, समुदाय और सभी हितधारक शामिल होंगे.

महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि सोशल ऑडिट का महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि इस कार्य में विभाग की तरफ से केवल सहयोग प्रदान किया जायेगा और सभी कार्य चयनित विश्वविद्यालयों करेगें, ताकि निष्पक्ष और वास्तविक तस्वीर सामने आ सके. अगले 5 वर्षों में प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों का सोशल ऑडिट का कार्य पूरा करने की योजना है. परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने में यह कदम बहुत सहायक होगा.

यह भी पढ़ें :संभल में अवैध दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, SDM ने दुकानदारों से अवैध कब्जे हटाने को कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details