मेरठ: जिले के थाना कंकखेड़ा क्षेत्र के अशोक पुरी नाले से 3 माह का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया. नाले में भ्रूण को देखने के बाद राहगीरों ने थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस भ्रूण को उठाकर अस्पताल में भिजवाया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है, ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके.
अशोकपुरी स्थानीय निवासी राशि ने बताया कि नाले में भ्रूण को देखने के बाद थाना कंकखेड़ा पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को नाले से निकाल कर अस्पताल में भिजवाया गया है.
बता दें कि ये मरेठ में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में एक नाले में एक भ्रूण को फेंक दिया गया था. वहीं, नवजात की हत्या करना कानूनी अपराध है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुट गई है.
थाना कंकखेड़ा प्रभारी ने बताया कि रविवार को नाले में एक भ्रूण मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कहा कि नवजात की हत्या करना कानूनी अपराध है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है, ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट की महिला वकील के साथ दुष्कर्म, मेरठ एसएसपी ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा
यह भी पढ़ें: मेरठ में विजिलेंस टीम पर जानलेवा हमला; पुलिस कांस्टेबल का सिर फटा, बिजली काटने पहुंची थी टीम