करौली : जिला पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 92 लाख रुपए के 458 मोबाइल रिकवर करने में सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने महज जनवरी माह में 140 मोबाइल रिकवर कर पीड़ितों को सौंप कर राहत पहुंचाई है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि कार्रवाई करते हुए अबतक 233 मोबाइल नंबरों और 1138 IMEI नंबरों को बंद करवाया गया है. पुलिस टीम ने लगातार 1930 पोर्टल पर परिवादियों की मिल रही शिकायत का तुरंत निस्तारण करते हुए 65 लाख रुपए होल्ड करवाकर 30 लाख रुपए पीड़ितों को वापस कराया है. अबतक पुलिस टीम ने 92 लाख रुपए के 458 मोबाइल को बरामद करते हुए पीड़ितों को सुपुर्द किया है.
पढ़ें.भीड़भाड़ वाली जगह से चुराते थे बाइक, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बीस बाइक बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया की साइबर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 33 ठगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. साथ ही उनके कब्जे से ठगी के उपयोग में प्रयुक्त होने वाले 52 सिम कार्ड, 1 लैपटॉप, 2 गाड़ी, दो मोटरसाइकिल, तीन आधार कार्ड सहित कई सामान जब्त किए गए हैं.
महज 1 माह में जब्त किए 140 मोबाइल :जिला पुलिस की ओर से जनवरी माह में (CEIR) Portal पर ऑनलाइन अपलोड की गई गुमशुदगी की शिकायतों में 140 मोबाईल जब्त कर पीड़ितों को सुपुर्द कर राहत प्रदान की गई है. पूर्व के अभियानों में कुल 458 मोबाइल फोन, जिनकी कीमत करीब 92 लाख रुपए हैं, को ट्रेस किए गए.