लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर आयोग तत्पर है. आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर भी आयोग की तरफ से सख्ती बरती जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं.
बता दें कि अब तक आचार संहिता उल्लंघन मामले में 41 केस दर्ज किए गए हैं. चुनाव आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यभर में दर्ज 41 केसों में सर्वाधिक केस पलामू, हजारीबाग और रांची में दर्ज किए गए हैं, जहां 06-06 केस दर्ज हुए हैं. इसके अलावे धनबाद में 05, सरायकेला में 04, गढ़वा में 03, पूर्वी सिंहभूम में 03, गिरिडीह में 03, सिमडेगा में 02 और साहिबगंज, रामगढ़ और खूंटी में 01-01 केस दर्ज किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए आयोग तत्पर है. इस दिशा में आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के उल्लंघन की शिकायत पर कांड दर्ज किए गए हैं.
पाचवें और छठे चरण के चुनाव के लिए नामांकन जारी
लोकसभा चुनाव के पांचवें और छठे चरण के लिए नामांकन भी जारी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पांचवे चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में नामांकन जारी है. चतरा में अब तक 12 प्रत्याशियों के द्वारा कुल 22 नामांकन पर्चा भरा गया है, वहीं हजारीबाग में 06 और कोडरमा में 07 प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है.