अमीर बनाने के नाम पर एक ही परिवार की 3 महिलाओं से दुष्कर्म, राजस्थान से एमपी आया था कथित तांत्रिक - ratlam madhya pradesh
Tantrik raped 3 woman in ratlam :मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कथित तांत्रिक द्वारा एक ही परिवार की 3 महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
Etv Bharatअमीर बनाने के नाम पर एक ही परिवार की 3 महिलाओं से रेप
अमीर बनाने के नाम पर एक ही परिवार की 3 महिलाओं से रेप
रतलाम.मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में एक कथित तांत्रिक पर एक परिवार की महिलाओं ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. महिलाओं ने कहा कि एक सप्ताह में तांत्रिक (Tantrik) ने उनके परिवार की 3 महिलाओं को नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया है, जिसके बाद पुलिस ने कथित तांत्रिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक राजस्थान निवासी कथित तांत्रिक बलवीर 7 दिन पहले ही पीड़ित परिवार की बुजुर्ग महिला के संपर्क में आया. उसने बुजुर्ग महिला को तांत्र साधना से गढ़ा हुआ धन निकालने और अमीर बनाने का लालच दिया और पीड़ित परिवार के साथ रहने लगा. तांत्रिक क्रियाओं का हवाला देकर उसने घर के पुरुष, महिलाओं के पति व बच्चों को महिदपुर बालाजी में दर्शन करने के लिए भेज दिया.
महिलाओं के साथ अकेले में किया गलत काम
पीड़ित परिवार का आरोप है कि कथित तांत्रिक ने मौका देखकर पीड़िताओं को नशीले पदार्थ का सेवन कराया, जिसके पश्चात वे होश हवास में नहीं रहीं और उसने उन सभी के साथ दुष्कर्म किया. आसपास के लोग और अन्य रिश्तेदारों को जब तांत्रिक पर शंका हुई तब यह पूरा मामला उजागर हुआ और लोगों ने पहले उसकी पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
वहीं मामले में आलोट तहसील के एसडीओपी साबेरा अंसारी ने कहा, 'एक 35 वर्षीय युवक ने खुद को तांत्रिक बताकर, आलोट निवासी एक परिवार की तीन महिलाओं को अपने झांसे में लिया और उन्हें तंत्र क्रिया के जरिए,उनकी परेशानी, दुख और तकलीफ दूर कर उन्हें धनवान बनने की बात का झांसा देकर उनके साथ लगभग एक सप्ताह से गलत काम किया. इसकी शिकायत रविवार को आलोट थाने पर प्राप्त हुई है, जिसके पश्चात झांसा देकर गलत काम करने वाले कथित तांत्रिक पर दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है.'