हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7 मार्च तक हिमाचल में रहेगा मौसम खराब, शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 7 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की आशंका है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल में रहेगा मौसम खराब
हिमाचल में रहेगा मौसम खराब

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 9:05 AM IST

शिमला: बीते दो दिनों से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बीते रविवार को सुबह से शिमला शहर में बारिश देखने को मिली. वहीं, फागु कुफरी और नारकंडा समेत ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है. ऊपरी शिमला की चोटियां बर्फ की चादर से ढक गई है. जिसके वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की माने तो 7 मार्च तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है.

शिमला के फागु कूफरी में बर्फ की फाहे गिरी हैं, जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. नारकंडा के साथ लगते हाटू पीक में करीब दो फीट बर्फबारी दर्ज की गई है. चांशल घाटी में भी करीब एक-दो फुट बर्फ गिरी है. इसके अलावा रोहड़ू चौपाल और ठियोग के कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आ गई है, इसके कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है.

बर्फ देखने की चाह में शिमला में पर्यटको की आमद बढ़ गई है. बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. शिमला के होटलो में ऑक्यूपेंसी, जहां 15 से 20 प्रतिशत तक आ गई थी तो वहीं, अब होटलों में 40 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी बताई जा रही है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा बीते 2 दिन से प्रदेश में बारिश और बराबरी हो रही है. रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बराबरी और बारिश का दौर जारी है. शिमला के कुफरी फागू सहित ऊपरी हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7 मार्च तक मौसम खराब रहेगा, सोमवार को हल्की बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही 6 और 7 को फिर से भारी बारिश- बर्फबारी का येलो अलर्ट है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के लाहौल के तांदी में हिमस्खलन, 4 दुकानें दबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details