शिमला: बीते दो दिनों से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बीते रविवार को सुबह से शिमला शहर में बारिश देखने को मिली. वहीं, फागु कुफरी और नारकंडा समेत ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है. ऊपरी शिमला की चोटियां बर्फ की चादर से ढक गई है. जिसके वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की माने तो 7 मार्च तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है.
शिमला के फागु कूफरी में बर्फ की फाहे गिरी हैं, जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. नारकंडा के साथ लगते हाटू पीक में करीब दो फीट बर्फबारी दर्ज की गई है. चांशल घाटी में भी करीब एक-दो फुट बर्फ गिरी है. इसके अलावा रोहड़ू चौपाल और ठियोग के कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते तापमान में काफी ज्यादा गिरावट आ गई है, इसके कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है.