हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली और लाहौल में बर्फबारी के बाद खिले पर्यटकों के चेहरे, प्रशासन हुआ अलर्ट - SNOWFALL IN HIMACHAL

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने जमकर मस्ती की. सोमवार मनाली और लाहौल में ताजा हिमपात हुआ. डिटेल में पढ़ें खबर...

मनाली में बर्फबारी
मनाली में बर्फबारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 21 hours ago

मनाली/लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार सुबह से जहां बर्फबारी हो रही है. वहीं, दोपहर बाद मनाली के सोलंग नाला, अटल टनल और लाहौल घाटी के कोकसर और सिस्सू में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. ऐसे में सैलानियों की बर्फबारी को देखने की चाहत पूरी हो गई. सैलानी बर्फबारी में मस्ती करते हुए नजर आए.

बर्फबारी को लेकर मनाली और लाहौल पुलिस सतर्क हो गई है. हालांकि अभी तक अटल टनल के माध्यम से सैलानी लाहौल घाटी का रुख कर रहे हैं. अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो सैलानियों की आवाजाही रोक दी जाएगी. वहीं, लाहौल पुलिस ने जगह-जगह सैलानियों से आग्रह किया कि वह नदी-नालों का रुख ना करें और समय रहते मनाली की ओर प्रस्थान करें.

मनाली और लाहौल में बर्फबारी (ETV Bharat)

गौर रहे कि सैलानी मनाली में बर्फ देखने की चाहत को लेकर आए थे. सोमवार दोपहर बाद उनकी यह चाहत पूरी हो गई. मनाली के सोलंग नाला, अटल टनल, रोहतांग टॉप सहित अन्य जगहों पर बर्फबारी होने से पूरे इलाके में कड़ाके की ठंड है.

वहीं, जिला कुल्लू के निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. हालांकि इस बारिश से अभी किसानों और बागवानों को राहत नहीं मिली है लेकिन अब बागवानों और किसानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिर से बर्फबारी और बारिश होगी जिससे उनके रुके हुए कृषि कार्य पूरे हो सकेंगे.

एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लाहौल घाटी में भी बर्फबारी का दौर जारी हो गया है. ऐसे में जगह-जगह पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. घाटी में अगर बर्फबारी ज्यादा होती है तो सभी वाहनों को पुलिस के द्वारा सुरक्षित मनाली की ओर रवाना किया जाएगा. वहीं, उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया है कि वह ऊंचाई वाले इलाकों का रुख ना करें.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी के बाद बढ़ी मुश्किलें, कुफरी और नारकंडा में बंद हुई सड़कें, लगा लंबा जाम

ये भी पढ़ें:बर्फबारी के बीच हिमाचल की सैर को आए सैलानियों के लिए खुशखबरी, इस दिन तक 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details