कुल्लू:हिमाचल प्रदेश केजिला कुल्लू के मनाली और जिला लाहौल स्पीति के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद अब पर्यटक और स्थानीय लोग बर्फबारी का दीदार कर रहे हैं. वही, अब ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है. शाम के समय अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर बर्फबारी शुरू होने से अब स्थानीय लोगों के चेहरे खिल गए हैं.
बीते दिनों भी 2 महीने के इंतजार के बाद सोलंग नाला तक बर्फबारी हुई थी, लेकिन एक ही दिन बाद मौसम खुलने के बाद घाटी का तापमान सामान्य हो गया था. अब मंगलवार शाम के समय एक बार फिर से अटल टनल रोहतांग के दोनो पोर्टल पर बर्फबारी शुरू हो गई है और सोलंग नाला में भी आसपास का इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढ़कने लगा है.
ऐसे में बर्फबारी होने से न सिर्फ कुल्लू मनाली में पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी. बल्कि साथ ही घाटी के किसानों और बागवानों को लाभ मिलेगा. गौर रहे कि इन दिनों बर्फ देखने के लिए कुल्लू मनाली पहुंचने वाले सैलानियों को मायूसी ही हाथ लग रही थी, लेकिन अब फिर से हुई इस ताजा बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं.