शिमला: हिमाचल प्रदेश में सोमवार 23 दिसंबर को शिमला समेत प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. जो आज भी जारी है. पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते रोज हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश में कई सड़कें बाधित हो गई है. बर्फबारी का दौर जारी होने के कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा इन्हें खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.
आज भी बर्फबारी का दौर जारी
मौसम विभाग शिमला ने आज भी प्रदेश के ऊंचाई वाले और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. शिमला, मनाली और लाहौल-स्पीति में आज भी बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग ने 27 से लेकर 29 दिसंबर तक प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. जबकि बाकी दिन मौसम साफ रहेगा. इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
शीतलहर और पाले का कहर जारी
इसके साथ ही मौसम विभाग शिमला ने आगामी 4 दिनों तक प्रदेश के निचले और मैदानी इलाकों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, 24 से 26 दिसंबर तक निचले और मैदानी इलाकों में पाला पड़ने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. बिलासपुर और मंडी जिले के कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने को लेकर भी आशंका जताई गई है.