उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे बर्फबारी के कारण कई देर बंद रहा. ऐसे में उपला टकनौर क्षेत्र के आठ गांवों की आवाजाही बाधित हो गई. हालांकि बीआरओ की मशीनें और मजदूर राजमार्ग से बर्फ हटाने में जुटे हैं. बीते मंगलवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है.
बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद गई. हाईवे पर पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. हाईवे बंद होने सुक्की, झाला, हर्षिल, पुराली, धराली व मुखबा आदि गांव के लिए वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. बुधवार सुबह से बीआरओ ने हाईवे को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है. बीआरओ की मशीनें और मजदूर हाईवे से बर्फ हटाने में जुटी है. गंगोत्री धाम के पुरोहित संतोष सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम में बर्फबारी के बाद करीब 1 से डेढ़ फीट बर्फ जम चुकी है. वहीं हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की से गंगोत्री तक बंद पड़ा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.