उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री धाम में जमकर हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में बढ़ी ठंड - Uttarkashi Gangotri Highway

Uttarkashi Gangotri Highway प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. उत्तरकाशी में जमकर बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे बर्फ से पट गया. साथ ही हाईवे से बर्फ हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 1:43 PM IST

गंगोत्री धाम में जमकर हुई बर्फबारी

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से आगे बर्फबारी के कारण कई देर बंद रहा. ऐसे में उपला टकनौर क्षेत्र के आठ गांवों की आवाजाही बाधित हो गई. हालांकि बीआरओ की मशीनें और मजदूर राजमार्ग से बर्फ हटाने में जुटे हैं. बीते मंगलवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है.

बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद गई. हाईवे पर पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. हाईवे बंद होने सुक्की, झाला, हर्षिल, पुराली, धराली व मुखबा आदि गांव के लिए वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. बुधवार सुबह से बीआरओ ने हाईवे को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है. बीआरओ की मशीनें और मजदूर हाईवे से बर्फ हटाने में जुटी है. गंगोत्री धाम के पुरोहित संतोष सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम में बर्फबारी के बाद करीब 1 से डेढ़ फीट बर्फ जम चुकी है. वहीं हर्षिल घाटी में भी बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की से गंगोत्री तक बंद पड़ा हुआ है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे बर्फ हटाने का कार्य गतिमान है. जल्द हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि आठ गांवों के अधिकांश लोग जनपद मुख्यालय में ही रहते हैं, लेकिन कुछ जो वहां पर हैं उन्हें प्रशासन की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 21, 2024, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details