देहरादून (किरणकांत शर्मा):उत्तराखंड में नए साल से पहले मौसम ने पर्यटकों को खुश कर दिया है. क्रिसमस और नए साल के मौके पर उत्तराखंड आ रहे पर्यटकों को भरपूर बर्फबारी देखने के लिए मिल रही है. आलम ये है कि बीते दो दिनों से पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाके में बारिश लगातार जारी है, लेकिन यह बारिश और बर्फबारी अब कहीं-कहीं मुसीबत भी बन रही है. उत्तरकाशी, चकराता,अल्मोड़ा और चमोली जैसे इलाकों में इतनी बर्फबारी हो गई है कि लोगों की गाड़ियां भी फिसल रही हैं. ऐसे में अब पुलिस ने ऊपर जा रही गाड़ियों को रोककर सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
27 दिसंबर को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हुई थी मौत:बता दें कि 27 दिसंबर को देहरादून के चकराता में एक गाड़ी फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी. इस पूरे इलाके में सबसे अधिक बर्फबारी देखने के लिए मिल रही है और पर्यटकों की भीड़ भी चकराता और लोखंडी की तरफ बढ़ रही है.
कई गांव से टूटा मुख्यालय का संपर्क:हर साल नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी पर्यटक उत्तराखंड पहुंचते हैं. पर्यटकों के स्वागत के लिए उत्तराखंड के होटल व्यवसाय से लेकर अन्य व्यापारी खूब तैयारी करते हैं और सभी की ये इच्छा रहती है कि चारधाम यात्रा खत्म होने के बाद साल के अंतिम दिन पर्यटकों की आमद ज्यादा रहे. बर्फबारी को लेकर भी स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों की रुचि रहती है. बर्फबारी का आलम ये है कि अब प्रदेश में इस बर्फबारी ने कई सड़कों को भी बंद कर दिया है. उत्तरकाशी में कई मार्ग बर्फबारी की वजह से बंद पड़े हैं. चमोली में जानकी चट्टी से बदरीनाथ जाने वाला हाईवे बर्फ की वजह से बंद है.
30 से अधिक गांवों की सड़कें बंद:आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में लगभग 30 से अधिक गांवों तक जाने वाली सड़कें फिलहाल बंद हैं, जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है. चोपता हाईवे धोती धारा से आगे बंद है, जबकि बदरीनाथ और नीति हाईवे भी बर्फबारी की वजह से बंद हो गया है. गंगोत्री मार्ग भी अत्यधिक बर्फबारी की वजह से बंद पड़ा है. वहीं, नेलांग घाटी को जोड़ने वाली सड़क पर भी बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है.