शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही भारी बर्फबारी के बाद अब शीतलहर का दौर जारी है. वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे की चादर बिछी हुई है. भारी बर्फबारी की वजह राज्य की 130 सड़कें अभी भी बाधित है. जिसकी वजह से स्थानीय और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो 17 फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी हिमाचल प्रदेश के ऊना, कांगड़ा और बिलासपुर जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. कई इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम देखने को मिलेगी. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 130 सड़कें रविवार सुबह तक बंद रही. जबकि 62 ट्रांसफार्मर और पांच जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं.