पलामूःनकली नोटों की तस्करी मामले में पलामू पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ने गहरे राज उगले हैं. पुलिस को तस्कर से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पलामू पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
नकली नोटों की तस्करी में बुजुर्ग की हुई थी गिरफ्तारी
दरअसल, 25 जुलाई को नकली नोटों की तस्करी मामले में पुलिस ने पलामू में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार बुजुर्ग के पास से पुलिस ने 500-500 के 259 नकली नोट बरामद किया था. गिरफ्तार बुजुर्ग नंद देव साहू पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के परसाई गांव का निवासी है. नंददेव साहू ने पुलिस कई अहम जानकारी दी है.
नकली नोटों की डिलीवरी रांची में हुई थी
नोटों की तस्करी में गिरफ्तार नंददेव साहू ने पुलिस को बताया है कि रांची में नकली नोटों की डिलीवरी हुई थी, जिसे पलामू के इलाके में एक व्यक्ति तक पहुंचाना था. नकली नोट को स्थानीय स्तर पर ही खपाने की योजना है. पलामू पुलिस जानकरी मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है.
पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि नकली नोटों की तस्करी मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. बुजुर्ग व्यक्ति को रांची में नकली नोट दिया गया था, जिसे पलामू में लाया गया था.