झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावधान! बाजार में खपाए जा रहे हैं 500-500 रुपये के नकली नोट, पूछताछ में तस्कर ने किया खुलासा - Fake Currency - FAKE CURRENCY

Fake currency smuggling in Palamu. यदि आप बाजार में नकदी का लेन-देन कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. इन दिनों बाजार में 500-500 के नकली नोट खपाए जा रहे हैं. तस्कर शातिराना तरीके से नकली नोटों के तस्करी के लिए बुजुर्गों का सहारा ले रहे हैं. पलामू पुलिस की जांच में मामले का खुलासा हुआ है.

Fake Currency Smuggling In Palamu
500-500 के नोट. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 27, 2024, 10:49 PM IST

पलामूःनकली नोटों की तस्करी मामले में पलामू पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ने गहरे राज उगले हैं. पुलिस को तस्कर से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पलामू पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नकली नोटों की तस्करी में बुजुर्ग की हुई थी गिरफ्तारी

दरअसल, 25 जुलाई को नकली नोटों की तस्करी मामले में पुलिस ने पलामू में एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार बुजुर्ग के पास से पुलिस ने 500-500 के 259 नकली नोट बरामद किया था. गिरफ्तार बुजुर्ग नंद देव साहू पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के परसाई गांव का निवासी है. नंददेव साहू ने पुलिस कई अहम जानकारी दी है.

नकली नोटों की डिलीवरी रांची में हुई थी

नोटों की तस्करी में गिरफ्तार नंददेव साहू ने पुलिस को बताया है कि रांची में नकली नोटों की डिलीवरी हुई थी, जिसे पलामू के इलाके में एक व्यक्ति तक पहुंचाना था. नकली नोट को स्थानीय स्तर पर ही खपाने की योजना है. पलामू पुलिस जानकरी मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है.

पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि नकली नोटों की तस्करी मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. बुजुर्ग व्यक्ति को रांची में नकली नोट दिया गया था, जिसे पलामू में लाया गया था.

एक वर्ष में नकली नोट का तीसरा मामला पलामू में पकड़ा गया

पलामू के इलाके में पिछले एक वर्ष के दौरान यह तीसरा मौका है जब नकली नोटों की तस्करी का मामला पकड़ा गया है.एक वर्ष पहले पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा कलाकारों को नकली नोट दिया गया था. महिला कलाकारों ने मामले में पुलिस से शिकायत की थी. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में भी नकली नोट पकड़े गए थे.

जांच में नकली नोटों की तस्करी का नेटवर्क पश्चिम बंगाल के इलाके में मिला था.बंगाल से पलामू में नकली नोट पहुंचे थे. यह तीसरा मामला है जब पलामू में नकली नोटों की तस्करी का खुलासा हुआ है. पहली बार कार्रवाई में इतनी बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

पलामू में 1.29 लाख का नकली नोटों के साथ तस्कर गिरफ्तार

दुमका में शिकारी खुद बन गया शिकार, जाली नोट के कारोबार का खुलासा

रांची में दिल्ली पुलिस का छापा, नकली नोट का कारोबारी गिरफ्तार, 4 लाख बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details