बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश से बाढ़ के पानी के रास्ते शराब की तस्करी, आधी रात पुलिस ने तीन को दबोचा - LIQUOR SMUGGLING IN BETTIAH

Smuggling in Bettiah: बेतिया में तीन शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी रात के अंधेर में यूपी से ला रहे थे शराब.

बेतिया में शराब तस्कर
बेतिया में शराब तस्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2024, 6:42 PM IST

बेतिया:बिहार के कई जिले अब भी बाढ़ है. प्राकृतिक आपदा से लाखों की आबादी प्रभावित है, लेकिन शराब माफिया इस आपदा को ही तस्करी का जरिया बना लिया है. उत्तर प्रदेश से रात के अंधेरे में दियारा के रास्ते तीन तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार में घुस रहे थे. लेकिन, बेतिया पुलिस ने रास्ते में ही उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया. तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बेतिया में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार:दरअसल, पूरा मामला नवलपुर थाना क्षेत्र से 2 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित रमणा घाट की हैं. जहां बेनी माधव टोला में एक बगीचे के पास से 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं. जिनके पास से करीब 148 लीटर शराब बरामद की गई है. पश्चिमी चंपारण जिले के योगापट्टी में बाढ़ का पानी है.

बेतिया में शराब तस्करी (ETV Bharat)

मछुआरे के वेष में पुलिस: बताया जाता है कि तीनों शराब तस्कर बाढ़ के पानी का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में शराब की तस्करी कर रहे थे, लेकिन उन शराब माफियाओं को पता नहीं था कि वहां पर मछुआरे के वेष में पुलिस उनका इंतजार कर रही हैं. पुलिस ने आपदा में अवसर ढूंढ रहे शराब माफियाओं गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से 148 लीटर शराब बरामद की गई है.

उत्तर प्रदेश से लायी जा रही थी शराब: नवलपुर थानाध्यक्ष अनुपम कुमार राय के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बेनी माधव टोला के समीप शराब की बड़ी खेप लाई जाने वाली है. शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी. मामले में थाना कांड दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर प्रधान यादव, रुदल यादव और अजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बेतिया में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

"बेतिया में तीन शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी तस्कर बाढ़ के पानी के रास्ते शराब की तस्करी कर रहे थे. सभी को गिरफ्तार के जले भेज दिया गया है."- अनुपम कुमार राय, थानाध्यक्ष, नवलपुर थाना

बेतिया पुलिस ने बढ़ाई गस्ती: बता दें की एक और जहां लोग बाढ़ के पानी कारण अपने घरों को छोड़कर दूसरी जगह पलायन कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोगों ने इस आपदा को अवसर में बदल रहे हैं. बाढ़ के पानी में शराब की तस्करी की जा रही है. लेकिन इन शराब तस्करों पर नकेल करने के लिए बेतिया पुलिस से पूरी तरह से तैयार है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गस्ती बढ़ाई हुई है.

ये भी पढ़ें

बेतिया के नौतन से विदेशी शराब के साथ 2 गिरफ्तार, 3 फरार लोगों की तलाश जारी

बेतिया में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत! परिजन घर से फरार, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details