वाराणसी:बनारस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की बड़ी खेप पकड़ी है. शारजाह से आया यात्री 816 ग्राम सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जा रहा था. सोने की बाजर में अनुमानित कीमत 62 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही कस्टम ने 2400 स्टिक प्रतिबंधित सिगरेट भी बरामद की है. यह सिगरेट यात्री ने अपने बैग में छिपाई थी.
एयर इंडिया का विमान शारजाह से बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार शाम को पहुंचा था. फ्लाइट आने के बाद कस्टम अधिकारी संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे थे. इसी दौरान नई दिल्ली निवासी रईसुद्दीन अली फ्लाइट से उतरकर एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगा. जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को उसपर शक हुआ. उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने पास कुछ भी अवैध सामग्री होने से इंकार किया. हालांकि कस्टम अधिकारियों को उसके हाव भाव संदिग्ध लगे. इसके बाद जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो रईसुद्दीन ने सोने और सिगरेट की स्मगलिंग की बात स्वीकार की. उसने सोने की तस्करी का जो तरीका बताया, उसे सुनकर अधिकारी हैरान रह गए.