चतरा: नशे के सौदागरों के विरुद्ध चतरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी विकास पांडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में पत्थलगड्डा थाना पुलिस की टीम ने सिंघानी चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ब्राउन शुगर और अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. सिमरिया एसडीपीओ ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलता
सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को पुलिस ने रोका था. तलाशी के दौरान पुलिस ने बाइक सवार के पास से 65 ग्राम ब्राउन शुगर और बाइक की डिक्की से 500 ग्राम अफीम बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बाइक जब्त कर ली.0 आरोपी का नाम कमलेश कुमार है.
तस्कर की निशानदेही पर उसके घर से भारी मात्रा में अफीम और नगद बरामद
इसके बाद गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से एक और बाइक की डिक्की में रखा गया 730 ग्राम अफीम बरामद किया. साथ ही उसके घर में छुपाकर रखे गए करीब एक किलो 500 ग्राम अफीम और 91 हजार 400 रुपए नगद बरामद किया गया.