पिथौरागढ़:पहाड़ों में बढ़ते नशे को रोकने के लिएनशे के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में धारचूला पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 3 किलो 661 ग्राम चरस बरामद की गई है. बरामद की गई चरस की कीमत करीब 750,000 रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी नेपाल का रहने वाला है.
नशे को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान:एसपी रेखा यादव ने बताया कि 2025 ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसके तहत एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) व कोतवाली धारचूला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक नेपाली मूल के चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है.
चरस तस्कर जगदीश बिष्ट गिरफ्तार:कोतवाली धारचूला के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह और प्रभारी एसओजी मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने सूचना के आधार पर धारचूला आर्मी स्कूल से देवल पुलिया के पास से चरस तस्कर जगदीश बिष्ट को गिरफ्तार किया है.