छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेंदुए और भालू की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार, वाड्रफनगर रेंज में हाथी दांत की तस्करी - LEOPARD AND BEAR SKINS RECOVERED

वन विभाग की टीम ने पल्टन घाट के पास घेराबंदी कर दो तस्करों को धरदबोचा है.

Leopard and bear skins recovered
वाड्रफनगर रेंज से हाथी दांत की हो रही थी तस्करी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2024, 5:39 PM IST

बलरामपुर: फॉरेस्ट टीम ने रामानुजगंज से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से तेंदुआ और भालू की खाल बरामद हुई है. फॉरेस्ट टीम के मुताबिक तस्करों को रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के पल्टन घाट के पास से पकड़ा गया है. टीम ने दोनों तस्करों को घेरबंदी कर दबोचा. तस्करों के पास से बाइक और स्कूटी भी बरामद की है. वाड्रफनगर रेंज में हाथी दांत की तस्करी करते आरोपियों को पकड़ा गया है. तस्करों को वाइल्ड लाइफ उड़नदस्ते की टीम ने पकड़ा

तेंदुए और भालू की खाल बरामद: पकड़े गए दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है. पकड़े गए एक आरोपी का नाम अनिल कुमार है जो यूपी के बभनी का रहने वाला खुद को बता रहा है. दूसरे आरोपी का नाम रामबचन है जो पुरानडीह का रहने वाला है. पकड़े गए तस्करों के पास से तेंदुए की दो और भालू की एक खाल बरामद हुई है. आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की 1972 की धारा 2,9,50 और 51 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

तेंदुए और भालू की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

शनिवार शाम राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम और वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल टीम को बड़ी सूचना मिली. बताया गया कि पल्टन घाट में टीम जल्दी पहुंचे यहां पर संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है. रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के स्टॉफ तुरंत मौके पर पहुंचे. दो अपराधियों को अपनी कस्टडी में लिया. जांच जारी है. तस्करी में और लोग जो शामिल हैं उनकी भी तलाश की जाएगी.- संतोष पांडेय, एसडीओ, फॉरेस्ट

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल टीम को मिली सफलता: रामानुजगंज में घना जंगल होने के चलते बड़ी संख्या में जंगली जीव यहां रहते हैं. इलाके में तस्करों के एक्टिव रहने के चलते वन विभाग की टीम लगातार गश्त करती रहती है. एसडीओ संतोष पांडेय के मुताबिक पकड़े गए दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बलरामपुर में साल 2024 में सड़क हादसे में 212 की गई जान, ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 42 लाख
रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में हाथी की मौत, वन विभाग में हड़कंप
बलरामपुर में सड़क पर भालुओं की अठखेलियां, वन विभाग ने कहा, लोग रहें अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details