वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में रविवार को बड़ी कामयाबी मिली है. सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के निर्देश पर थाना चौक की पुलिस, ANTF यूनिट वाराणसी और गाजीपुर के ज्वाइंट अभियान में एक शतिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया. हेरोइन बेचने वाले आरोपी तस्कर का नाम अरमान नसीम है, जिसकी उम्र करीब 27 साल की है. जिसको भिखाशाह हड़हा सराय से 200 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. जिसका इंटरनेशनल मार्केट में अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी अरमान नसीम ने बताया कि नई सड़क थाना चेतगंज वाराणसी का रहने वाला हूं. मैं वाराणसी में घूम घूम कर हेरोइन बेचता हूं. जो पैसा मिलता है उसी से अपना परिवार चलाता हूं.