झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अंतरराज्यीय चेकपोस्ट के पास विशेष जांच अभियान में पकड़ा गया - Smuggler Arrested In Pakur

Brown sugar smuggling in Pakur. पाकुड़ पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट है. शांति और निष्पक्ष तरीके के चुनाव कराने के लिए पुलिस अंतरराज्यीय सीमा पर विशेष निगरानी कर रही है. जांच अभियान के दौरान अवैध ब्राउन शुगर के साथ एक शख्स को पाकुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-April-2024/jh-pak-01-broun-sugar-pkg-10024_05042024152627_0504f_1712310987_500.jpg
Smuggler Arrested In Pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 4:31 PM IST

पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतरराज्यीय चेकपोस्ट के पास विशेष जांच अभियान के दौरान ब्राउन शुगर के साथ बिहार का एक तस्कर पकड़ा गया है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने कार्रवाई की पुष्टि की है.

चांदपुर चेकनाका पर पुलिस ने चलाया था जांच अभियान

थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीला पदार्थ लेकर पश्चिम बंगाल की ओर से पाकुड़ की तरफ आ रहे हैं. इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के नेतृत्व में चांदपुर चेकनाका के निकट विशेष जांच अभियान चलाया गया.

ऑटो से कर रहा था ब्राउन शुगर की तस्करी

जांच के दौरान ऑटो पर सवार एक व्यक्ति के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. थाना ले जाकर शख्स से पुलिस ने गहन पूछताछ की. जिसमें गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम सौरभ कुमार झा बताया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बिहार राज्य के भागलपुर जिले का निवासी है.

205 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि ब्राउन शुगर का वजन 205 ग्राम है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर तस्कर कहां ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाला था और गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सौरभ कुमार झा के खिलाफ कांड संख्या 71/24 और भारतीय दंड विधान की धारा 21 (A)/22 (A) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-

पाकुड़ पुलिस की कार्रवाई, अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

लॉटरी के अवैध कारोबार पर पाकुड़ पुलिस का शिकंजा, लॉटरी के टिकट के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, ड्रग्स के लिए करते थे बाइक की चोरी - Bike Thieves Arrested In Pakur

ABOUT THE AUTHOR

...view details