पाकुड़: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतरराज्यीय चेकपोस्ट के पास विशेष जांच अभियान के दौरान ब्राउन शुगर के साथ बिहार का एक तस्कर पकड़ा गया है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने कार्रवाई की पुष्टि की है.
चांदपुर चेकनाका पर पुलिस ने चलाया था जांच अभियान
थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीला पदार्थ लेकर पश्चिम बंगाल की ओर से पाकुड़ की तरफ आ रहे हैं. इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के नेतृत्व में चांदपुर चेकनाका के निकट विशेष जांच अभियान चलाया गया.
ऑटो से कर रहा था ब्राउन शुगर की तस्करी
जांच के दौरान ऑटो पर सवार एक व्यक्ति के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसके बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. थाना ले जाकर शख्स से पुलिस ने गहन पूछताछ की. जिसमें गिरफ्तार तस्कर ने अपना नाम सौरभ कुमार झा बताया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बिहार राज्य के भागलपुर जिले का निवासी है.
205 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद