जशपुर की बेटी स्मृति खर्चे ने बढ़ाया प्रदेश का मान, बीटेक में हासिल किया गोल्ड मेडल, सीएम साय ने दी शुभकामनाएं
Smriti Kharche won gold medal in B Tech जशपुर के बगीचा निवासी स्मृति खर्चे ने बीटेक में गोल्ड मेडल हासिल किया है. स्मृति को ये सम्मान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने दिया.सीएम विष्णुदेव साय ने भी स्मृति खर्चे की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं. CM Vishnudev Sai gave best wishes
जशपुर :छत्तीसगढ़ के पिछड़े इलाके में रहने वाली छात्रा ने प्रदेश का मान बढ़ाया है. जशपुर के आदिवासी अंचल बगीचा में रहने वाली स्मृति खर्चे ने इंजीनियरिंग में टॉप किया है. स्मृति ने बीटेक इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है. स्मृति ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर से बीटेक की पढ़ाई की. स्मृति को ये सम्मान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट फॉर्मर के हाथों मिला.
छत्तीसगढ़ के सीएम ने दी शुभकामनाएं :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्मृति को बधाई दी है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सीएम विष्णुदेव साय ने स्मृति की उपलब्धि को सराहा.
विष्णदेव साय ने कहा कि ''अत्यंत हर्ष की बात है कि बिटिया स्मृति खर्चे को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने गोल्ड मेडल से नवाजा है. स्मृति को यह उपलब्धि इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला है. बिटिया स्मृति को इस महती उपलब्धि के लिए अशेष बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.''
परिवार के सभी लोग खुश :स्मृति के पिता अनंत खर्चे, माता वंदना खर्चे और भाई कौशल सहित परिवार के सभी लोग स्मृति की इस उपलब्धि से खुश हैं.स्मृति के पिता आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के संस्था में प्रबंधक पद पर हैं.मां वंदना खर्चे गृहणी हैं. स्मृति खर्चे बगीचा प्राथमिक शाला शिशु मंदिर बगीचा में रहकर पढ़ाई की. 6 से 10वी तक नवोदय जशपुर और 12 वीं नवोदय विद्यालय कोरिया में रहकर पूरा किया.स्मृति 10वीं में ऑल इंडिया टॉपर रही हैं.