अमेठी: कांग्रेस के अमेठी से राहुल गांधी की जगह किशोरी लाल शर्मा को उतारने के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर लगातार हमला कर रही हैं. मंगलवार को अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अब मेरी लड़ाई कांग्रेस प्रत्याशी से नहीं रह गई है. अब तो पाकिस्तान के नेता कह रहे हैं कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए. इस पर राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो यह रिश्ता क्या कहलाता है?
स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर वार (वीडियो क्रेडिट: ETV Bharat) इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हनुमान बनें और आने वाली 20 मई को बीजेपी को जिताएं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का दिया कोविशील्ड वैक्सी सभी ने लगवायी है, उसकी कीमत 1200 रुपये है. उन्होंने आगे कहा कि जो योगी-मोदी को गाली देते हैं, वह भी टीका लगवाते हैं.
स्मृति ने कहा कि अभी तक कांग्रेस के प्रत्याशी से चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब पाकिस्तान के एक नेता ने बोला है कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए. हमने बोला कि तुमसे पाकिस्तान नहीं संभालता, अमेठी की क्या बात करते हो. अगर मेरी आवाज पाकिस्तान तक जाए, तो मैं कहना चाहती हूं कि यह अमेठी है. यहां पर पीएम मोदी ने एके 203 राइफल की फैक्ट्री लगाई है और यही राइफल की फैक्ट्री भारत के सरहद पर पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर करने का काम करेगी. राहुल जी ने इसका खंडन नहीं किया. मैं पूछना चाहती हूं कि पाकिस्तान से यह रिश्ता क्या कहलाता है, राहुल जी.
ये भी पढ़ें: अमेठी में स्मृति का कांग्रेस पर हमला, बोलीं- न सड़कें बनवाईं, न ही गरीबों के लिए आवास - BJP Candidate MP Smriti Irani
ये भी पढ़ें: चुनाव के पहले ही राहुल गांधी ने मान ली हार', अमेठी में स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला - Lok Sabha Election 2024