हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़ी 31 लाख की स्मैक, एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार - SMACK RECOVERED IN NUH

नूंह में स्मैक के साथ एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिल्ली से नूंह में नशे की सप्लाई करने जा रहा था.

SMACK RECOVERED IN NUH
गिरफ्तार अफ्रीकी नागरिक (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Dec 17, 2024, 5:43 PM IST

नूंह: सीआईए तावडू टीम ने एक विदेशी नागरिक को मादक पदार्थ स्मैक के साथ दबोचा है. बरामद किए गये मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 31 लाख रुपए बताई गई है. आरोपी को तावडू-सोहना मार्ग से गिरफ्तार किया गया है, जो स्कूटी पर सवार होकर मादक पदार्थ को मेवात में बेचने के लिए आ रहा था. गिरफ्तार युवक की पहचान चिजिओके पुत्र आर्थर के रूप में हुई. वो पश्चिम अफ्रीका का रहने वाला है फिलहाल दिल्ली के विकासपुरी में रहता है.

तावड़ू पुलिस ने की कार्रवाई- तावडू सीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस टीम तावडू-सोहना मार्ग पर मौजूद थी. उसी दौरान सूचना मिली की दिल्ली के विकासपुरी में रह रहे अफ्रीकी नागरिक चिजिओके मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त है. जो स्कूटी पर सवार होकर मेवात में नशीला पदार्थ बेचने के लिए आएगा. सूचना के मुताबिक सोहना मार्ग केएमपी पुल के नीचे नाकाबंदी की गई. उसी दौरान दिल्ली नंबर की एक स्कूटी सोहना की ओर से आई. जिसे रुकने का इशारा किया गया तो तो चालक ने मुड़कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.

पुलिस ने पकड़ी 31 लाख की स्मैक (Video- ETV Bharat)

आरोपी पश्चिम अफ्रीका का रहने वाला- पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान चिजिओके के रूप में बताई. नियम अनुसार तलाशी लेने पर उससे एक पॉलिथीन मिली. जिसकी पुष्टि मादक पदार्थ स्मैक के रूप में हुई. जिसका कुल वजन 285.42 ग्राम था. नूंह मुख्यालय डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 31 लाख रुपए है. आरोपी के पास कोई पासपोर्ट भी नहीं था. वो किस प्रकार देश में रहकर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था, इसकी जांच की जा रही है.

NDPS और विदेशी अधिनियम के साथ केस दर्ज- पुलिस ने बताया कि इससे पहले नाइजीरियाई नागरिक इस प्रकार की तस्करी में पकड़े गए हैं, लेकिन पहली बार पश्चिम अफ्रीका के नागरिक की नशा तस्करी में भूमिका सामने आई है. इसके तार मेवात में किन नशा तस्करों से जुड़े थे, इसकी जांच की जा रही है. तावडू सदर थाना पुलिस ने इस संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट के साथ-साथ विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह में नशा तस्करी: स्मैक और अवैध हथियार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- कैथल पुलिस ने पकड़ी करीब 50 लाख की स्मैक, इस जिले में होनी थी सप्लाई

Last Updated : Dec 17, 2024, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details