सिरसा: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का आम चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. जिला में 9 वार्डों के लिए कुल 94 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और शाम पांच बजे पूरी हुई. जिले के सभी 9 वार्डों में 78 प्रतिशत मतदान हुआ. सभी वार्डों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न हुआ.जिले के हॉट सीट वार्ड 35 में युवा एडवोकेट भाई विन्दर सिंह खालसा ने जीत हासिल की. विंदर सिंह ने 1771 वोटों से जीत हासिल की.
जानिए किसे मिली जीत:
- सिरसा के वार्ड नंबर 30 डबवाली से कुलदीप सिंह जोगेवाला आजाद जीते. जोगेवाला को कुल 4535 वोट मिले. उनके प्रतिद्वंदी जसबीर सिंह भाटी को 2403 वोट मिले .
- वार्ड 31 रानियां से सर्व सांझा पंथक दल के उम्मीदवार अंग्रेज सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी बलजिंद्र सिंह 24 वोटों से हराया है. अंग्रेज सिंह को 2187 वोट मिले, जबकि बलजिंद्र सिंह को 2163 वोट मिले.
- वार्ड नंबर 32 ऐलनाबाद से श्री शिरोमणि अकाली दल आजाद के प्रत्याशी गुरपाल सिंह ने सर्व सांझा पंथक दल के हरपाल सिंह कुत्ताबढ़ को 463 वोटों से हराया. गुरपाल सिंह को 2942 वोट मिले. जबकि हरपाल सिंह को 2479 वोट हासिल हुए.
- सिरसा वार्ड 33 से सर्व सांझा पंथक दल से प्रत्याशी गुरमेज सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी अमनदीप कौर खालसा एडवोकेट को 2091 वोटों के अंतर से हराया. गुरमेज सिंह को 2887 और अमनदीप कौर को 796 वोट मिले.
- वार्ड 34 नाथूसरी चौपटा से सर्व सांझा पंथक दल के उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहुवाला ने अपने प्रतिद्वंदी नायब सिंह को 2157 वोटों से हराया. प्रकाश साहुवाला को 2889 वोट मिले, जबकि नायब सिंह को 732 वोट मिले हैं.
- हॉट सीट वार्ड नंबर 35 कालांवाली से एडवोकेट विदंर सिंह कालांवाली आजादने जीत हासिल की. बिंदर सिंह को 4914 वोट मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंदी रहे पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल को कुल 3147 वोट मिले.
- वार्ड नंबर 36 रोड़ी ज्ञानी कुलदीप सिंह फग्गू आजाद विजयी हुए. फग्गू को कुल 5523 वोट मिले. वहीं, प्रतिद्वंदी गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को कुल 4423 वोट मिले.
- वार्ड नंबर 37 बड़ागुढ़ा से अमृतपाल सिंह ने 1567 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुखपाल सिंह को हराया है. अमृतपाल सिंह को 3548 वोट और सुखपाल सिंह को 1981 वोट मिले.
- वार्ड नंबर 38 पिपली से जगतार सिंह मिठड़ी दल ने जीत हासिल की. मिठडी को कुल 1014 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी तरसेम सिंह को 974 वोट मिले.
ये भी पढ़ें:HSGPC चुनाव परिणाम: जींद के वार्ड 24 से जीते करनैल सिंह, यहां 3 जिलों के वोटर्स थे शामिल