Gangauri Super Specialty Centre work not completed जयपुर.राजधानी जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र स्थित गणगौरी अस्पताल में बने रहे सुपर स्पेशलिटी सेंटर के लिए अभी मरीजों को लंबा इंतजार करना होगा. राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान इस अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी सेंटर की नींव रखी गई थी. साथ ही दावा किया जा रह था कि आने वाले दो साल में ये सुपर स्पेशलिटी सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन अभी तक इसका काम पूरा नहीं हो पाया है. जबकि 2023 में ही इसे बनकर तैयार हो जाना था. ऐसे में निर्माण की सुस्त रफ्तार को देखते हुए अभी भी मरीजों को यहां चिकित्सकीय सुविधा पाने के लिए छह माह तक इंतजार करना पड़ सकता है.
दरअसल, सवाई मान सिंह अस्पताल के भार को कम करने के लिए इस सुपर स्पेशलिटी सेंटर को तैयार किया जा रहा है, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके. इसके तहत परकोटे के गणगौरी अस्पताल में ढाई सौ बेड का सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य की सुस्त रफ्तार की वजह से परकोटा इलाके के मरीजों को अभी और इंतजार करना पडेगा.
इसे भी पढ़ें -जयपुर: गणगौरी अस्पताल के विस्तार पर 52 करोड़ खर्च करेगा स्मार्ट सिटी लिमिटेड
गणगौरी अस्पताल के विस्तार का काम 24 अक्टूबर, 2021 को शुरू हुआ था, जिसकी डेडलाइन अक्टूबर 2023 थी. बावजूद इसके अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. स्मार्ट सिटी के तहत तैयार किए जा रहे सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के बैसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का काम संबंधित एजेंसी द्वारा इस साल फरवरी तक पूरा करने का दावा किया गया था. हालांकि, फरवरी माह तो निकल गया, लेकिन अभी काम अधूरा है. वहीं, अब गणगौरी अस्पताल प्रशासन जल्द ही संबंधित कंपनी को निर्माण कार्य को लेकर एक चिट्ठी लिखने वाली है.
इसे भी पढ़ें -चिकित्सा मंत्री ने गणगौरी अस्पताल में हुई दुर्लभ सर्जरी के लिए चिकित्सकों को दी बधाई
यहां मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं :मामले को लेकर गणगौरी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लिनेश्वर हर्षवर्धन ने बताया कि हमने संबंधित फर्म को नोटिस जारी किया है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले छह माह में सुपर स्पेशलिटी सेंटर शुरू हो जाएगा. डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में करीब 1500 मरीजों की ओपीडी रहती है. इस अस्पताल की वजह से परकोटे के मरीजों को एसएमएस अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं. गणगौरी में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनने के बाद कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इसके तहत ब्लड बैंक, ट्रोमा सेंटर, कार्डियोलॉजी, इएनटी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रो, 10 ऑपरेशन थिएटर समेत कई सुविधाएं बढ़ेंगी. इसके निर्माण में करीब 52 करोड़ की लागत आने की जानकारी दी गई.