बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू की रैली में लगे नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के नारे, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह - पटना में कर्पूरी जयंती

पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित जेडीयू के कर्पूरी जयंती कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी और देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो के नारे जमकर लगे. साथ ही दावा किया गया कि इसमें चार लाख लोग जुटे थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 10:31 PM IST

देखें वीडियो

पटना : कर्पूरी जयंती के मौके पर जदयू की ओर से पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान पर रैली की गई. इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे वेटरनरी कॉलेज मैदान खचाखच भरा हुआ था और कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारे भी लगते रहे. जदयू के कार्यक्रम में यह नारा लगातार लग रहा है पहले भी भीम संसद का कार्यक्रम हुआ उसमें भी नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री को लेकर नारे लगे और आज भी इस नारे की गूंज सुनाई दी.

जयंती समारोह में चार लाख लोगों के आने का दावा : जदयू की ओर से आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में पार्टी नेताओं का दावा रहा की चार लाख लोग आए. नीतीश कुमार ने कहा कि 2 लाख लोग इस मैदान में हैं और बड़ी संख्या में लोग बाहर हैं आने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ही प्रधानमंत्री बनेंगे. कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के नेतृत्व में 40 सीटों पर बीजेपी को बिहार में चुनौती देंगे.

'नीतीश कुमार PM बनेंगे और क्या होगा' :बीजेपी के साथ फिर से जाने के लगाए जा रहे कयास पर पार्टी नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे हम लोगों के साथ हैं. लेकिन आप ऐसा होने वाला नहीं है. नवादा से आई जेडीयू कार्यकर्ता फिरोजा खातून ने कहा कि 2024 में हमारे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनेंगे और क्या होगा.

"आज चार लाख लोग यहां आए. बिहार के हर घर से लोग हैं. हमलोग चट्टानी एकता का परिचय देंगे. नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. अगर वह भाजपा में भी चले जाएंगे तो हमलोग साथ हैं, लेकिन ऐसा कुछ होगा नहीं."-सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी, जदयू नेता
ये भी पढ़ें :'5000 लोगों को हम लाए हैं, चुप रहिए..' भरे मंच से गोपाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष को क्यों हड़काया?

ABOUT THE AUTHOR

...view details