पटना : कर्पूरी जयंती के मौके पर जदयू की ओर से पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान पर रैली की गई. इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे वेटरनरी कॉलेज मैदान खचाखच भरा हुआ था और कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारे भी लगते रहे. जदयू के कार्यक्रम में यह नारा लगातार लग रहा है पहले भी भीम संसद का कार्यक्रम हुआ उसमें भी नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री को लेकर नारे लगे और आज भी इस नारे की गूंज सुनाई दी.
जयंती समारोह में चार लाख लोगों के आने का दावा : जदयू की ओर से आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में पार्टी नेताओं का दावा रहा की चार लाख लोग आए. नीतीश कुमार ने कहा कि 2 लाख लोग इस मैदान में हैं और बड़ी संख्या में लोग बाहर हैं आने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ही प्रधानमंत्री बनेंगे. कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन के नेतृत्व में 40 सीटों पर बीजेपी को बिहार में चुनौती देंगे.