गया : बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा में निरीक्षण के दौरान अचानक भीड़ में से लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान महिलाओं की ओर रुख किया और उन्हें अभिवादन करते हुए हाथ हिलाया. इस दौरान नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए गए, लेकिन अचानक भीड़ में से लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी गूंजने लगे. नारों के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम से वापस लौटने का निर्णय लिया और फिर आगे के कार्यक्रम में शिरकत किया.
गया को 14.37 अरब की योजनाओं की सौगात: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के तहत गया पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के तीन स्थानों पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन योजनाओं के लिए कुल 14.37 अरब रुपये की राशि आवंटित की गई है, जिसमें कई विकासात्मक योजनाएं शामिल हैं. इस दौरान गया के प्रभावती अस्पताल में बने स्मार्ट अस्पताल का उद्घाटन भी किया गया, जो 48 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. अस्पताल भवन की लागत 29 करोड़ रुपये रही.
गया जिले के तीन स्थानों पर कार्यक्रम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम गया जिले के तीन स्थानों पर था. सबसे पहले उन्होंने इमामगंज, फिर बोधगया और आखिरी में गया शहर स्थित प्रभावती अस्पताल का दौरा किया. बोधगया के बतसपुर में नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगते रहे, लेकिन वहां लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी गूंजने लगे. इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा आगे बढ़ाई और गया जिले में विकास योजनाओं की सौगात दी.