बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में पहले नीतीश कुमार और फिर लालू यादव जिंदाबाद के लगे नारे - PRAGATI YATRA

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गया में प्रगति यात्रा पर थे इसी बीच नीतीश कुमार जिंदाबाद नारों के बीच लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे...

नीतीश कुमार, प्रगति यात्रा
नीतीश कुमार, प्रगति यात्रा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2025, 10:59 PM IST

गया : बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा में निरीक्षण के दौरान अचानक भीड़ में से लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान महिलाओं की ओर रुख किया और उन्हें अभिवादन करते हुए हाथ हिलाया. इस दौरान नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए गए, लेकिन अचानक भीड़ में से लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी गूंजने लगे. नारों के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम से वापस लौटने का निर्णय लिया और फिर आगे के कार्यक्रम में शिरकत किया.

गया को 14.37 अरब की योजनाओं की सौगात: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के तहत गया पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के तीन स्थानों पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन योजनाओं के लिए कुल 14.37 अरब रुपये की राशि आवंटित की गई है, जिसमें कई विकासात्मक योजनाएं शामिल हैं. इस दौरान गया के प्रभावती अस्पताल में बने स्मार्ट अस्पताल का उद्घाटन भी किया गया, जो 48 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. अस्पताल भवन की लागत 29 करोड़ रुपये रही.

नीतीश की प्रगति यात्रा में लालू यादव जिंदाबाद के लगे नारे (ETV Bharat)

गया जिले के तीन स्थानों पर कार्यक्रम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम गया जिले के तीन स्थानों पर था. सबसे पहले उन्होंने इमामगंज, फिर बोधगया और आखिरी में गया शहर स्थित प्रभावती अस्पताल का दौरा किया. बोधगया के बतसपुर में नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगते रहे, लेकिन वहां लालू यादव जिंदाबाद के नारे भी गूंजने लगे. इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा आगे बढ़ाई और गया जिले में विकास योजनाओं की सौगात दी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर कई मार्गों पर आवागमन रोक दिया गया था और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. यह सुनिश्चित किया गया कि कार्यक्रम में कोई विघ्न न आए.

जीविका दीदियों से संवाद: मुख्यमंत्री ने बतसपुर गांव में हुए विकास को देखा और वहां की जीविका दीदियों से संवाद किया. बसाढी पंचायत के पूर्व उपमुखिया मनोरंजन कुमार समदर्शी ने बताया कि बतसपुर गांव अब आदर्श गांव के रूप में विकसित हो चुका है, जिससे यहां हुए कार्यों की सराहना की जा रही है.

''गया मोक्ष भूमि है और यहां का विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिशा में कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे गया जिले का सर्वांगीण विकास हो सकें.''- डॉ प्रेम कुमार, मंत्री बिहार

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details