उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर से चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, 12 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली, देखें कब कितने बजे मिलेगी - Vande Bharat Train - VANDE BHARAT TRAIN

Sleeper Vande Bharat Train: पूर्वोत्तर रेलवे ने जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके मुताबिक इस यात्रा में कुल 12 घंटे का समय लगेगा. फिलहाल पूरे भारत में अभी किसी भी रूट पर वंदे भारत ट्रेन स्लीपर श्रेणी में नहीं चल रही है. ऐसी उपलब्धि पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में दर्ज होने वाली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 5:26 PM IST

गोरखपुर: Sleeper Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन में सोते हुए सफर करने का ख्वाब बहुत जल्द लोगों का पूरा होने वाला है. पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को चलाए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.

महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने स्वीकृत प्रस्ताव की जानकारी रेलवे बोर्ड को भेज दी है, जिस पर 10 से 12 अप्रैल 2024 को जयपुर में होने वाली इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी की बैठक में मंथन होने के साथ, मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

यही नहीं इस मंजूरी के साथ जुलाई में जब रेलवे का टाइम टेबल जारी किया जाएगा तो, उसमें इस ट्रेन का भी समय निर्धारण हो जाएगा. इसके बाद अभी तक इस ट्रेन में बैठकर लखनऊ से प्रयागराज तक यात्रा करने वाले यात्री दिल्ली तक सोते हुए जा सकेंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे ने जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके मुताबिक इस यात्रा में कुल 12 घंटे का समय लगेगा. फिलहाल पूरे भारत में अभी किसी भी रूट पर वंदे भारत ट्रेन स्लीपर श्रेणी में नहीं चल रही है. ऐसी उपलब्धि पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में दर्ज होने वाली है.

तैयार प्रस्ताव के मुताबिक ट्रेन की डिजाइन में जो भी बदलाव किए जा सकते हैं, उसका भी जिक्र किया गया है. स्लीपर ट्रेनों की नई बोगी में अधिक ऊंचाई वाली बर्थ बनाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो. ऊपर की बर्थ पर यात्रियों के लिए चढ़ने वाली सीढ़ी की डिजाइन में भी बदलाव किया गया है.

प्रस्तावित समय सारिणी

ट्रेन नंबर- 22959

गोरखपुर से प्रस्थान समय: रात 10 बजे

नई दिल्ली पहुंचने का समय: सुबह 10 बजे

नई दिल्ली से प्रस्थान का समय: रात 10 बजे

गोरखपुर पहुंचने का समय: सुबह 10 बजे

यह ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली कवच से लैस होगी. इसके पहले रैक के जुलाई से अगस्त तक तैयार हो जाने की उम्मीद है. रेलवे समय सारिणी कमेटी की जो बैठक जयपुर में होने जा रही है, उसमें हर जोन के परिचालन विभाग के क्लास थ्री से लेकर क्लास वन के अधिकारी शामिल होते हैं.

वही फैसला लेते हैं की ट्रेन चलाने से लेकर फेरों में वृद्धि और रूट परिवर्तन कैसे किया जा सकता है, जिसमें सबसे अहम नई ट्रेन की टाइमिंग को लेकर सहमति बनाना होता है. इसी में गोरखपुर से नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन के प्रस्ताव पर मोहर लगी है.

रेलवे सूत्रों के अनुसार जो प्रस्तावित समय सारणी तय की गई है, उसके मुताबिक गोरखपुर-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन का नंबर 22959 होगा, जो गोरखपुर से रात 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली सुबह 10:00 बजे पहुंच जाएगी.

इसी प्रकार नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए जो वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलेगी उसका नंबर 22596 होगा। यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से रात 10:00 बजे चलेगी और गोरखपुर में सुबह 10:00 बजे पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए कहां तक जाएगी और कितना होगा किराया

Last Updated : Apr 6, 2024, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details