कोटा.नेशनल हाईवे 27 पर फिर सड़क हादसा सामने आया है. तेज गति से चलते हुए स्लीपर कोच बस अचानक अनियंत्रित हो गई. हादसे में बस में सवार 19 लोग चोटिल हुए हैं. जिनमें से 9 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्लीपर कोच बस गुजरात के अहमदाबाद से मध्य प्रदेश जा रही थी. बस में करीब 60 से 70 लोग सवार होने की बात सामने आ रही है. यह दुर्घटना कोटा जिले में सिमलिया थाना इलाके में पोलाई कलां के नजदीक हुई है.
सिमलिया थाना इलाके के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शिवराज सिंह ने बताया कि दुर्घटना सुबह 4:30 बजे के आसपास हुई है. बस कोटा से क्रॉस करके पोलाई कलां के नजदीक पहुंची थी. जहां गत्ता फैक्ट्री के पास ही तेज गति से चलते हुए अनियंत्रित हो गई. संभवत चालक को नींद आ गई होगी. इसके बाद बस सड़क पर ही पलट गई. हादसे में 19 यात्रियों को चोट लगी है. इनमें 9 लोगों को डॉक्टर ने एमबीएस अस्पताल में भर्ती कर लिया है. दुर्घटना में शामिल महिलाएं, बच्चे और पुरुष है. बस में सवार अधिकांश लोग गुजरात मजदूरी करने के लिए गए थे और वापस अपने गांव लौट रहे थे.