दुमकाः सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सादगी पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर ना तो किसी तरह का बड़ा समारोह का आयोजन हुआ और ना ही किसी कार्यक्रम का. इस कारण छात्र-छात्राओं में भी मायूसी दिखी. बता दें कि 10 जनवरी 1992 को इस एसकेएम यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी.
कुलपति ने सिदो कान्हू के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 33वां स्थापना दिवस पर कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, शिक्षकों और कर्मियों के साथ सिदो कान्हू मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
कर्मचारियों की हड़ताल का असर
मौके पर कुलपति डॉ. बिमल प्रसाद सिंह ने कहा कि हर साल 10 जनवरी को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाता है. अमर शहीद सिदो कान्हू के नाम पर इस यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी. कुलपति ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय में किसी तरह का कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.
उन्होंने बताया कि सातवें वेतनमान के निर्धारण की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में सरकार को पत्र भी भेजा है. साथ ही राज्यपाल सचिवालय को भी इससे अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार के स्तर से कर्मचारियों की मांग लंबित है.
हर साल धूमधाम से मनाया जाता था स्थापना दिवस