राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खान में पत्थर गिरने से दबे 6 मजदूर, 3 की मौत, एक की हालत नाजुक - पाली में बड़ा हादसा

Major accident in granite mine of Pali, पाली स्थित ग्रेनाइट खदान में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. काम करने के दौरान श्रमिकों पर पत्थर का ब्लॉक गिर गया, जिसकी जद में आने से तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि दो अन्य की हल्की चोट आई है.

Major accident in granite mine of Pali
Major accident in granite mine of Pali

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 3:21 PM IST

पाली.जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के साकदड़ा ग्राम के करीब स्थिति एक ग्रेनाइट माइंस में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. माइंस में काम करने के दौरान मजदूरों पर पत्थर का एक बड़ा ब्लॉक गिर गया, जिसमें छह मजदूर दब गए. इसमें से तीन की मौत हो गई तो वहीं, एक की हालात नाजुक होने पर उसे इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है. अन्य दो श्रमिकों को हल्की चोट आने की बात कही जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट और जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने घटनास्थल का जायजा लिया.

गुड़ा एंदला थाने के हेड कांस्टेबल अमराराम ने बताया कि यह हादसा बुधवार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास मिश्री माइंस में हुआ. हादसे के दौरान छह मजदूर माइंस में काम कर रहे थे, तभी पत्थर का एक बड़ा ब्लॉक उन पर गिर गया. इसमें महावीर (20), हेमराज (22) और मोहन (21) नाम के तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी हुए श्रमिक शांति लाल (25) को जोधपुर रेफर किया गया है. अन्य दो मजदूर श्रवण (24) और ईश्वर (24) को हल्की चोट आई है, जिनका प्राथमिक इलाज करा दिया गया है. वहीं, तीनों मृतक मजदूरों के शव को बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें -बारां में हाईवे पर खड़े खराब ट्रक से भिड़ीं दो बाइक, दोनों चालकों की मौत

हादसे के चश्मदीद श्रमिक सुरेश ने बताया कि खान में 6 लोग काम कर रहे थे, तभी ऊपर से पत्थर का एक बड़ा ब्लॉक टूटकर उन पर गिर गया. इससे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, तीनों मृतकों के शव को कड़ी मशक्कत के बाद खान से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details