झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे के सौदागरों के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई, 53 किलो अवैध गांजा के साथ छह तस्कर गिरफ्तार - Smugglers Arrested In Jamshedpur

Ganja smuggling in Jamshedpur. जमशेदपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने आधा दर्जन गांजा तस्करों को धर दबोचा है. इस दौरान पुलिस ने 53 किलो अवैध गांजा बरामद किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-April-2024/jh-eas-01-ganja-img-bytecitysp-jh10003_03042024171748_0304f_1712144868_1021.jpg
Ganja Smuggling In Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 8:32 PM IST

गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश लूनायत.

जमशेदपुरःअंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के छह अपराधियों को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग 53 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश लूनायत ने तस्करों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पुलिस ने मानगो बस स्टैंड में की छापेमारी

जमशेदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड में छापेमारी की थी. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस संबंध में सिटी एसपी मुकेश लूनायत ने बताया कि छापेमारी के दौरान करीब 53 किलो गांजा और 3420 नगद राशि बरामद की गई है.

गिरफ्तार तस्करों में ये हैं शामिल

गिरफ्तार गांजा तस्करों में राजीव कुमार यादव, सुनील कुमार बैठा, राजकुमार बिना, सुमित कुमार, गौरव कुमार और राजेश कुमार शामिल है. गिरफ्तार सभी तस्कर बिहार राज्य के अलग-अलग जिला के रहनेवाले हैं.

ओडिशा से बस के माध्यम से गांजा लेकर जमशेदपुर पहुंचे थे तस्कर

सिटी एसपी मुकेश लूनायत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गांजा लेकर ओडिशा से मानगो बस स्टैंड पहुंचने वाले हैं. जमशेदपुर से तस्कर बिहार जाने वाले हैं. इस सूचना के आधार पर सिटी एसपी ने एक स्पेशल टीम गठित की. पुलिस की टीम में सीतारामडेरा और मानगो थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे.

मानगो बस स्टैंड से एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानगो बस स्टैंड से राजीव कुमार यादव नामक युवक को संदिग्ध गतिविधि के आधार पर हिरासत में ले लिया. जांच के दौरान उसके पास से लगभग सात किलो गांजा बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में राजीव कुमार यादव ने बताया कि उनके अन्य पांच साथी बिहार के बेतिया जाने वाली बस में बैठकर अवैध गांजा लेकर निकले हैं. छापेमारी दल ने उक्त बस का पीछा करते हुए एनच 33 पर पकड़ लिया.

बस को रोककर पुलिस ने अन्य पांच तस्करों को दबोचा

इस दौरान पुलिस ने बस में सवार पांच अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. बस में बैठे तस्करों के पास से कुल 46 किलो गांजा बरामद किया गया. सीटी एसपी ने बताया कि सभी तस्कर ओडिशा से झारखंड के रास्ते गांजा लेकर बिहार जा रहे थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे स्टेशन से महिला तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो गांजा बरामद

जमशेदपुर में शौचालय से भारी मात्रा में गांजा बरामद, छापेमारी करने पहुंची पुलिस का लोगों ने किया विरोध

जमशेदपुरः गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, लाखों का माल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details