जयपुर : राजस्थान विधानसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा हंगामे के बीच आसन की ओर बढ़ने की घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी ने कड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, विधायक अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकिम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया है. इससे पहले सदन की कार्यवाही शाम 4 बजे शुरू हुई. प्रतिपक्ष के सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करते रहे. सरकारी मुख्य सचेतक ने विपक्ष के छह सदस्यों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर स्पीकर ने यह एक्शन लिया है. इसके बाद कांग्रेस के विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए.
हंगामे के बीच शुरू हुई कार्यवाही : इससे पहले शाम 4 बजे हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हुई. हंगामे के बीच ही विभिन्न विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखे गए. इसके बाद सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा, "इस सदन ने उच्च परंपराएं स्थापित की हैं. यहां तालमेल की परंपरा रही है. कभी-कभी कटु पल भी आते हैं तो कुछ सदस्य आक्रोशित हो जाते हैं. लेकिन आज जो कुछ सदन में हुआ, उसमें सीमा पार की गई. आसन पर जिस गति से बढ़ा गया, वह क्षमा योग्य नहीं है." उन्होंने इसके लिए प्रतिपक्ष के नेताओं की निंदा भी की.