बोकारो: जिले के बोकारो-झरिया ओपी थाना अंतर्गत सिजुवा पंचायत के जमुनिया नदी स्थित श्मशान घाट से गायब छह शव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि बोकारो-झरिया ओपी और दुग्दा थाना क्षेत्र की एक बड़ी आबादी के लिए शिजुवा पंचायत क्षेत्र के जमुनिया नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट का उपयोग शव जलाने और दफनाने के लिए किया जाता है.
इसी क्रम में शवों को दफनाने गये पंचायत के मुखिया पति और अन्य लोगों ने देखा कि पहले से दफन किये गये छह कब्र से शव निकाले गए हैं और वहां से सभी शव गायब हैं. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना और अंचल अधिकारी को सूचना दी. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और श्मशान घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने भी पाया कि कुछ गड्ढों से शव गायब हैं.
इलाके में फैली सनसनी
इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी निवास सिंह ने पुलिस मैनुअल का हवाला देते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और अनुसंधान की बात कही. उन्होंने कुछ दफन कब्रों की पुष्टि करते हुए कहा कि सिजुवा पंचायत के बोकारो झरिया निवासी तीन लोगों अनु कुमारी, लाला भुईया और महपतिया देवी के शव भी गायब हैं, जिन्हें पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने दफनाया था. एक तरफ पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है, वहीं प्रशासन मौन है.