झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जवानों ने किया 6 तीर IED बरामद, सभी को मौके पर ही किया नष्ट - SIX BOMBS FOUND FROM TONTO FOREST

चाईबासा पुलिस जवानों को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है. टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों से 6 तीर IED बरामद कर नष्ट किया है.

SIX BOMBS FOUND FROM TONTO FOREST
पुलिस को जंगलों में 6 तीर IED बरामद (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2025, 6:59 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को एक बार फिर सफलता मिली है. रविवार को टोंटो थाना अंतर्गत तुम्बाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुक्सान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गए 6 तीर IED को बरामद किया. बरामद तीर IED को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया.

झारखंड पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209BN, 203BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60BN, 197BN, 174BN, 193BN, 134BN, 26BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक अशुतोष शेखर ने बताया कि 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थाना अंतर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादीरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटंबा, बायहातु, बोरोय और लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र, टोंटो थाना अंतर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. एसपी ने कहा कि संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें-आईईडी की जद में टोंटो के जंगल, 15 किलो का बम हुआ बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details