पलामूः जिला पुलिस ने दो स्कूली के छात्रों के अपहरण का खुलासा कर दिया है. स्कूली छात्रों के अपहरण कांड से जुड़े चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के संत जेवियर स्कूल में पढ़ाई करने वाले एक छात्र को छह युवकों ने अपहरण किया था.
छात्र का अपहरण करने के बाद आरोपी छात्र को लेकर गुरियाही के इलाके में लेकर गए थे. वहां छात्र के साथ मारपीट की गई. बाद में नाबालिग छात्र के माध्यम से मेदिनीनगर के कचहरी से एक और छात्र का अपहरण किया गया. उस छात्र को भी आरोपी गुरियाही के इलाके में लेकर गए. दूसरे छात्र के अपहरण की घटना के बाद परिजनों को जानकारी मिल गई. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी थी.
इस मामले में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने संज्ञान लिया और मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में दोनों नाबालिग को रिकवर किया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपी प्रशांत तिवारी सदर थाना क्षेत्र के बड़कागांव, नीरज कुमार टाउन थाना क्षेत्र के जनकपुरी, कुंदन कुमार बारालोटा, बैभव भास्कर चरकी भट्ठा मेदिनीनगर के रहने वाले हैं.
पारिवारिक विवाद में अपहरण, शुरुआत में गलत लड़के को किया था अगवा