जैसलमेर.मारपीट कर हत्या के प्रयास में मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. 13 सितंबर को खुईयाला चौकी प्रभारी देराराम ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि 12 सिंतबर की रात खुईयाला सरपंच मनोज कुमार, भवानीशंकर, रमेश कुमार ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर झूठी सूचना देकर रात 11.30 बजे बुलाया. इसके बाद पूर्व नियोजित तरीके से डकैती एवं जान से मारने की नीयत से सूचना देने वाले रमेश कुमार ने सुनील कुमार, भूपेंद्र कुमार, मन्त्रु उर्फ मनोहर व प्रदीप के साथ मिलकर राजकार्य में बाधा पहुंचाकर मारपीट की.
पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के आरोप में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Six accused arrested - SIX ACCUSED ARRESTED
पुलिसकर्मी से मारपीट कर हत्या के प्रयास में छह आरोपियों को जैसलमेर पुलिस ने एक्शन लेते हुए पकड़ा है.
Published : Sep 16, 2024, 9:26 AM IST
इसके साथ ही सरकारी मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर छीनकर मारपीट कर उसका वीडियो बनाया. जब वह भागने लगा तो पीछे से रमेश कुमार ने अपनी कार से कुचलने का भी प्रयास किया, जिसके बाद भारतमाला हाइवे पेट्रोलिंग स्टाफ ने गाड़ी में बिठाकर चौकी पहुंचाया. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. मामले को लेकर एसपी सुधीर चौधरी ने रामगढ़ थानाधिकारी जयकिशन सोनी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण, कांस्टेबल पवन कुमार, संदीप कुमार, अनोपसिंह, रामस्वरूप, उमराव, विजय व सुरेंद्रसिंह की टीम का गठन कर तकनीकी सहयोग लेते हुए आरोपी रमेश सोलंकी, सुनील कुमार निवासी खईयाला, देरावर इणखिया निवासी छत्रेल, मन्नु उर्फ मनोहरराम, प्रदीप कुमार व भवानी शंकर निवासी खुईयाला को गिरफ्तार किया है.