बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैं सिवान की बेटी, सब पर भारी हूं' वोट डालने के बाद बोलीं हिना शहाब- 'नतीजा ऐतिहासिक होगा' - HENA SHAHAB CASTS VOTE - HENA SHAHAB CASTS VOTE

VOTING IN SIWAN: सिवान लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब ने अपने गांव प्रतापपुर पहुंचकर अपना वोट डाला और जीत का दावा किया, पढ़िये पूरी खबर,

हिना शहाब ने डाला वोट
हिना शहाब ने डाला वोट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 8:43 AM IST

Updated : May 25, 2024, 8:54 AM IST

हिना शहाब ने डाला वोट (ETV BHARAT)

सिवानःबिहार में लोकसभा चुनावे के छठे चरण की वोटिंग जारी है. इस चरण में हॉट सीट में शुमार सिवान लोकसभा सीटपर भी वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं सिवान सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने अपने गांव प्रतापपुर में अपना वोट डाला. इस मौके पर हिना शहाब ने अपनी जीत का दावा किया.

"हमें जमाने से कटाक्ष सहने का अनुभव है. उनलोगों के पास अपनी कोई जमीन नहीं है इसलिए हमारे ऊपर सभी लोग कटाक्ष करते हैं. मैं उन लोगों के कटाक्ष का जवाब नहीं दूंगी, क्योंकि मैं सिवान की बेटी हूं, सब पर भारी हू. सिवान की बेटी होने के नाते मेरा सौभाग्य होगा कि मैं सिवान की सेवा करूं. यहां नतीजा ऐतिहासिक होगा."- हिना शहाब, सिवान, निर्दलीय प्रत्याशी

'सिवान की बेहतरी के साथ':अगर हिना शहाब जीतती हैं तो किसके साथ जाएंगी, इस सवाल पर हिना शहाब ने कहा कि मैं सिवान की हूं, सिवान की रहूंगी और आगे जो सिवान की बेहतरी के लिए जो होगा वो मैं करूंगी." उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार के इस्तेमाल की अपील भी की.

हिना की दावेदारी ने बिगाड़ा गणितःबता दें कि हिना शहाब इस बार सिवान लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही है. हिना शहाब के चुनावी मैदान में आने से सिवान में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.यहां से जेडीयू की कैंडिडेट विजय लक्ष्मी कुशवाहा चुनाव मैदान में हैं तो आरजेडी ने अवध बिहारी चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

ये भी पढ़ेंः'केवल चुनाव चिह्न नहीं, सिवान के सम्पूर्ण विकास का वादा है ऑटो रिक्शा', टेम्पो में बैठकर हिना शहाब ने किया प्रचार - HENA SHAHAB

ये भी पढ़ेंःपॉकेटमनी काट-काट कर भरी गुल्लक, फिर पहुंचा हिना शहाब के पास और कह दी दिल छूनेवाली बात... - HENA SHAHAB

Last Updated : May 25, 2024, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details