नई दिल्ली:बवाना में मुनक नहर के टूटने के बाद प्रशासन लगातार एक्टिव मोड में दिखाई दिया. मुनक नहर के टूट हुए हिस्से को बांधने की कोशिशें देर रात भी लगातार जारी रही. देर रात भी नहर में मिट्टी डालकर बंद करने का काम किया जाता रहा. हालांकि इस दौरान बवाना जेजे कॉलोनी में देर रात तक अंधेरा छाया रहा. बवाना जेजे कॉलोनी में पानी पूरी तरह से सूख जाने के बाद भी लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बाधित रही. प्रशासन द्वारा देर रात भी नहर में मिट्टी डालकर नहर को बंद करने का काम किया जाता रहा. देर रात भी प्रशासनिक अमला यहां पर नहर की मरम्मत के लिए सक्रिय दिखाई दिया. इसकी बानगी रात के 11 बजे भी देखने को मिली.
प्रशासनिक अमला युद्धस्तर पर नहर को बांधने के लिए काम करता नजर आया. हालांकि इसके इतर अगर बवाना जेजे कॉलोनी की बात की जाए तो यहां देर रात को भी पूरी तरह से अंधेरा छाया रहा. हालांकि प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद इलाके का पानी तो लगभग पूरी तरह से सूख गया, लेकिन उसके बावजूद भी देर रात तक यहां पर चिलचिलाती गर्मी के बीच लोग अंधेरे में रहने को मजबूर दिखाई दिए. बवाना जेजे कॉलोनी के प्रभावित इलाकों में देर रात तक भी बिजली की सप्लाई बाधित रही. हालांकि आपको बता दें कि बवाना जेजे कॉलोनी में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बिजली कटौती की गई थी. क्योंकि नहर के टूट जाने के बाद नहर का पानी बवाना जेजे कॉलोनी में भर गया था, जिससे यहां बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी.
बवाना में बन गए थे बाढ़ जैसे हालात