रुद्रपुरःउधम सिंह नगर के सितारगंज थाना पुलिस ने शौक पूरा करने और जुआ खेलने के लिए बंद घरों में चोरी करने वाले एक आरोपी को कार समेत गिरफ्तार किया. आरोपी से सितारगंज पुलिस ने चार लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए. आरोपी अपने साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था और सामान बेचकर जुआ और अन्य शौक पूरा करता था. आरोपी के खिलाफ उधम सिंह नगर समेत हल्द्वानी थाने में 6 मुकदमे दर्ज है. आरोपी पूर्व में चोरी की घटना में जेल जा चुका है.
पुलिस के मुताबिक, 8 फरवरी को संदीप बूधानी निवासी बिजली कॉलोनी थाना सितारगंज ने तहरीर दी थी कि 7 फरवरी की दोपहर वह हल्द्वानी गए हुए थे. लौटते वक्त वह अपने शक्तिफार्म सितारगंज रिश्तेदार के घर रुक गए. 8 फरवरी की सुबह जब वह घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर कमरे में सभी लॉकर टूटे हुए मिले. लॉकरों में रखे गए 7 से 8 लाख रुपए, सोने चांदी की ज्वेलरी गायब थी. जिसके बाद वादी द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया. इस दौरान टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर एक संदिग्ध को चिह्नित किया.