उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH : दारोगा ने बीच सड़क पर युवक के बाल पकड़कर घसीटा, सफाई में कही ऐसी बात - Sitapur Viral Video - SITAPUR VIRAL VIDEO

सीतापुर के हरगांव थाने के एक दारोगा की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया (Sitapur Viral Video) में वायरल हो गया है. दारोगा बीच सड़क पर एक युवक के बालों से घसीट कर डांट फटकार लगा रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सीतापुर में दारोगा की दबंगई.
सीतापुर में दारोगा की दबंगई. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 7:51 AM IST

सीतापुर में दारोगा की दबंगई. (Video Credit-Etv Bharat)

सीतापुर : हरगांव थाने पर तैनात दारोगा ने एक युवक को बालों से घसीटकर फटकार लगा दी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल का संज्ञान लेकर एसी सीतापुर ने सीओ को जांच सौंपी है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस कुछ मनचले लड़कों की शिकायत मिलने पर दारोगा द्वारा कार्रवाई की बात कह रही है. इसके अलावा पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों और व्यापारियों के बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वायरल वीडियो हरगांव कस्बे के शिव मंदिर के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में हरगांव थाने के उपनिरीक्षक योगेश कुमार शंखधार एक युवक को बालों से घसीट कर फटकार लगा रहे हैं. हालांकि यह वीडियो केवल 10 सेकेंड का है. वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आननफानन अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया. पुलिस की ओर से कुछ स्थानीय व्यापारियों और लोगों के बयान दिलाकर दारोगा को बेकसूर बताया जा रहा है. वहीं व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कुछ मनचले युवकों की उदंड़ता के चलते पुलिस कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं.


एसपी चक्रेश मिश्र ने इस मामले की जांच सीओ सदर को दी थी. सीओ की जांच के बाद पुलिस की ओर से कई वीडियो मीडिया सेल पुलिस ग्रुप पर शेयर किए गए हैं. जिसमें व्यापारी और स्थानीय लोग क्षेत्र के शिव मंदिर के पास मनचले युवकों के जमावड़े और महिलाओं पर छींटाकसी का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही दारोगा की कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं. एसपी का कहना है कि सीओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Watch Video: नशे में धुत दारोगा ने किया दुकान पर हंगामा, मुफ्त सिगरेट न देने पर महिला को धमकाया

यह भी पढ़ें : महिला दारोगा की दबंगई, ड्यूटी के लिए आई पीआरडी महिला का फोड़ा सिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details