सीतापुर : हरगांव थाने पर तैनात दारोगा ने एक युवक को बालों से घसीटकर फटकार लगा दी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल का संज्ञान लेकर एसी सीतापुर ने सीओ को जांच सौंपी है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस कुछ मनचले लड़कों की शिकायत मिलने पर दारोगा द्वारा कार्रवाई की बात कह रही है. इसके अलावा पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों और व्यापारियों के बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वायरल वीडियो हरगांव कस्बे के शिव मंदिर के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में हरगांव थाने के उपनिरीक्षक योगेश कुमार शंखधार एक युवक को बालों से घसीट कर फटकार लगा रहे हैं. हालांकि यह वीडियो केवल 10 सेकेंड का है. वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस ने आननफानन अपने पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया. पुलिस की ओर से कुछ स्थानीय व्यापारियों और लोगों के बयान दिलाकर दारोगा को बेकसूर बताया जा रहा है. वहीं व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कुछ मनचले युवकों की उदंड़ता के चलते पुलिस कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं.