सीतापुर: शनिवार का दिन सीतापुर जिले के लिए बेहद खास और उत्साह से भरा रहा. आज आये हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जिले से एक साथ इतनी प्रतिभाएं निकल कर सामने आना अपने आप में गौरवान्वित महसूस करा रहा है.
बता दें कि सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील स्थित सीता इंटर कालेज के बच्चों ने हाईस्कूल और इंटर दोनों में टॉप कर जिले का नाम रोशन कर दिया है. वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप टेन लिस्ट में भी महमूदाबाद के ही दो स्कूलों के बच्चे शामिल हैं.
हाईस्कूल टॉपर
- प्राची निगम - सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (यूपी टॉप)
- नव्या सिंह - सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (तीसरी रैंक)
- स्वाति सिंह - बाबूराम सावित्री देवी इन्टर कॉलेज, बिलौली बाजार पहला सीतापुर (तीसरी रैंक)
- वैष्णवी - बाबूराम सावित्री देवी इन्टर कॉलेज, बिलौली बाजार पहला सीतापुर (चौथी रैंक)
- अंशिका वर्मा - सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (पांचवीं रैंक)
- सोनम पाठक - बाबूराम सावित्री देवी इन्टर कॉलेज, बिलौली बाजार पहला सीतापुर (पांचवीं रैंक)
- वर्तिका सोनी - सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (छठी रैंक)
- मानसी पोरवाल - प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज, महमूदाबाद सीतापुर (छठी रैंक)