उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड 2024 रिजल्ट; एक ही स्कूल से निकले 10वीं-12वीं के टॉपर, टॉप 5 रैंक के बच्चे भी सीतापुर से - UP Board 2024 Result - UP BOARD 2024 RESULT

सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील स्थित सीता इंटर कालेज के बच्चों ने हाईस्कूल और इंटर दोनों में टॉप कर जिले का नाम रोशन कर दिया है. वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप टेन लिस्ट में भी महमूदाबाद के ही दो स्कूलों के बच्चे शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 5:03 PM IST

हाईस्कूल टॉपर प्राची निगम ने बताई अपनी सफलता की कहानी.

सीतापुर: शनिवार का दिन सीतापुर जिले के लिए बेहद खास और उत्साह से भरा रहा. आज आये हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. जिले से एक साथ इतनी प्रतिभाएं निकल कर सामने आना अपने आप में गौरवान्वित महसूस करा रहा है.

बता दें कि सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील स्थित सीता इंटर कालेज के बच्चों ने हाईस्कूल और इंटर दोनों में टॉप कर जिले का नाम रोशन कर दिया है. वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप टेन लिस्ट में भी महमूदाबाद के ही दो स्कूलों के बच्चे शामिल हैं.

हाईस्कूल टॉपर

  • प्राची निगम - सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (यूपी टॉप)
  • नव्या सिंह - सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (तीसरी रैंक)
  • स्वाति सिंह - बाबूराम सावित्री देवी इन्टर कॉलेज, बिलौली बाजार पहला सीतापुर (तीसरी रैंक)
  • वैष्णवी - बाबूराम सावित्री देवी इन्टर कॉलेज, बिलौली बाजार पहला सीतापुर (चौथी रैंक)
  • अंशिका वर्मा - सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (पांचवीं रैंक)
  • सोनम पाठक - बाबूराम सावित्री देवी इन्टर कॉलेज, बिलौली बाजार पहला सीतापुर (पांचवीं रैंक)
  • वर्तिका सोनी - सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (छठी रैंक)
  • मानसी पोरवाल - प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज, महमूदाबाद सीतापुर (छठी रैंक)

इंटरमीडिएट टॉपर लिस्ट

  • शुभम वर्मा - सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (यूपी टॉप)
  • राज वर्मा -सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (दूसरी रैंक)
  • कशिश मौर्या - प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज, महमूदाबाद सीतापुर (दूसरी रैंक)
  • शीतल वर्मा - सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (तीसरी रैंक)
  • पलक मौर्या - प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज, महमूदाबाद सीतापुर (चौथी रैंक)
  • साधना मौर्या - प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज, महमूदाबाद सीतापुर (चौथी रैंक)
  • अनुभव शुक्ला-सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (पांचवीं रैंक)
  • पलक मौर्या - सीता बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज महमूदाबाद-सीतापुर (पांचवीं रैंक)

यूपी बोर्ड 2024 का क्या रहा पास प्रतिशत:बता दें कि हाईस्कूल का रिजल्ट प्रतिशत 89.55 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट का 82.60 प्रतिशत रहा है. हाईस्कूल टॉपर प्राची निगम ने 600 में 591 अंक हासिल किए. उनका अंक प्रतिशत 98.50 प्रतिशत रहा. वहीं इंटरमीडिएट टॉपर शुभम वर्मा ने 500 में 489 अंक हासिल किए हैं. उनका अंक प्रतिशत 97.80 प्रतिशत रहा.

ये भी पढ़ेंः यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, सीतापुर का रहा जलवा, यहीं से दोनों के टॉपर

Last Updated : Apr 20, 2024, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details