बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल में हादसा, सीतामढ़ी के दो लोगों की मौत, भूस्खलन के कारण नदी में बही बस - BUS ACCIDENT IN NEPAL

NEPAL BUS ACCIDENT: नेपाल में हुए बड़े बस हादसे में सीतामढ़ी के दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों लोग बैरगनिया प्रखंड के रहनेवाले थे और नेपाल की राजधानी काठमांडू में रहकर मजदूरी करते थे. पढ़िये पूरी खबर,

नेपाल में हादसा, सीतामढ़ी के 2 लोगों की मौत
नेपाल में हादसा, सीतामढ़ी के 2 लोगों की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 13, 2024, 9:56 PM IST

सीतामढ़ीः शुक्रवार को नेपाल में हुए बस हादसे में सीतामढ़ीके रहनेवाले दो लोगों की मौत हो गयी. ये हादसा उस समय हुआ जब नेपाल की राजधानी काठमांडू से गौर आ रही गणपति डीलक्स बस भूस्खलन के कारण त्रिशूली नदी में बह गयी. हादसे में बैरगनिया प्रखंड के जमुआ गांव के रहनेवाले दो लोगों की मौत हो गयी.

काठमांडू में रहकर मजदूरी करते थेःजानकारी के मुताबिक इस हादसे में सीतामढ़ी के जिन 2 लोगों की मौत हुई उकी पहचान जमुआ गांव के विवेक कुमार और ऋषि कुमार के रूप में हुई. दोनों लोग नेपाल की राजधानी काठमांडू में ही रहते थे और मजदूरी करते थे.

शव पहुंचते ही मचा कोहरामः शनिवार को दोनों शव जमुआ गांव लाया गया. शवों के आने के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतकों के परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों अपने-अपने घर के कमाने वाले थे और उनके कमाए पैसों से ही घर का खर्च चलता था.

शुक्रवार को दो बस हुईं हादसे का शिकारःजानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भू-स्खलन के कारण दो बस त्रिशूली नदी में जा गिरी. बताया जाता है कि एक बस में 41 यात्री सवार थे तो दूसरी बस में करीब 24 लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों के जिंदा बचने की खबर है जबकि अधिकांश लोग लापता बताए जा रहे हैं. ये हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ.

भारी बारिश के कारण लैंड स्लाइडः बता दें कि इन दिनों नेपाल के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर लैंड स्लाइड की खबरें आ रही हैं. लैंड स्लाइड के कारण कई रूटों पर आवाजाही भी बंद करनी पड़ी है. जानकारी के मुताबिक जिस रूट पर ये हादसा हुआ उस नारायणघाट काठमांडू सड़क खंड को पंद्रह दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद भी कई बसों की आवाजाही अवैध रूप से हो रही थी.

ये भी पढ़ेंःनेपाल में बारिश के चलते उफान पर बिहार की कई नदियां, सीतामढ़ी में दो जगहों पर बहा डायवर्सन - bihar flood

सीतामढ़ी में बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो और पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर में 2 लोगों की मौत - Sitamarhi Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details