सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिले की स्पेशल टीम और मेजरगंज थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों पर हत्या, लूट, रंगदारी, समेत कई संगीन मामले दर्ज है.
चरस और हथियार बरामद:गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 किलो 700 सौ ग्राम चरस 30 ग्राम ब्राउन शुगर दो देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी, लेकिन अपराधी अपराध करने के बाद पड़ोसी देश नेपाल में भाग जाते थे.
6 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि 18 मार्च को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी नेपाल में छुपा हुआ है, जिसके बाद बिहार पुलिस ने नेपाल पुलिस से संपर्क साधा. इस दौरान नेपाल पुलिस द्वारा सलाईही जिले के बारहजबा में छापेमारी की गई. जहां सनी सिंह और जितेंद्र पटेल उर्फ जितेंद्र राउत को लोडेड पिस्तौल और 6 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ने छापेमारी दल पर हमला कर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन नेपाल पुलिस द्वारा जितेंद्र के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया गया. वहीं, इंदल महतो मोनू सिंह वहां से भागने में सफल हो गया.