रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा को अलविदा कर बीजेपी का दामन थामनेवाली सीता सोरेन ने कहा है कि दुमका में उनका सामना जिससे भी होगा उनकी जीत तय है. दिल्ली से गुरुवार को रांची पहुंची सीता सोरेन ने रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी हमें बहुत कुछ कहना है सब्र करिए. सीता सोरेन का यह बयान राजनीतिक मायनों में बहुत महत्व रखता है.
सीता सोरेन अपने देवर हेमंत सोरेन पर शुरू से मुखर रही हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ने के बाद से लगातार उनके खिलाफ हमलावर रही हैं. जाहिर तौर पर भविष्य में बहुत कुछ बोलने की बात कह सीता सोरेन ने इसके संकेत दे दिए हैं कि दुमका में यदि हेमंत सोरेन चुनाव मैदान में उतरते हैं तो उससे पहले ही इस तरह से बयानों का तीर चलाया जाए जिससे सामने आने से पहले ही विरोधी का मनोबल कमजोर हो जाए.
बीजेपी में शामिल होने और उनके प्रति विश्वास जताए जाने के लिए सीता सोरेन ने पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरा करके दिखायेंगी.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत